
चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इसी के साथ इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि सबसे पहले मिजोरम में चुनाव होंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी 7 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर, 17 नवंबर को दो चरणों में होगा. वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.
2018 में मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. इससे पहले आचार संहिता लग चुकी थी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर और मिजोरम में 18 नवंबर को मतदान हुआ. परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किया गया था.
मध्य प्रदेश के गलियारों में चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. एमपी के पूर्व मंत्री पीपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता भी चुनाव का इंतजार कर रही थी. मध्य प्रदेश की जनता को सरकार पर भरोसा नहीं है. ऐन वक्त पर किये गये वादों को जनता भलीभांति समझ रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता इन्हें वोट नहीं देगी क्योंकि ये सिर्फ चुनाव में वोट पाने के लिए घोषणाएं करते हैं.
जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से तीन राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश हिंदी भाषी प्रदेश हैं. ये बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. तेलंगाना में भी पार्टियों के बीच खूब घमासान देखने को मिलेगा. मिजोरम को चुनाव के लिहाज से भी काफी अहम माना जाता है. मिजोरम चुनाव से साफ हो जाएगा कि नॉर्थ-ईस्ट के लोग किस पार्टी को पसंद करते हैं.
230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा, 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा, 119 सदस्यों वाली तेलंगाना और 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है. इन राज्यों में राजनीतिक पार्टियां अभी से सक्रिय हो गई हैं. चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.