Ramadan: रमजान में खास हो जाता है टहनी वाला खजूर, जानें क्या है कीमत... 

Ramadan: रमजान में खास हो जाता है टहनी वाला खजूर, जानें क्या है कीमत... 

अरब देशों से आने वाली खजूर की वैराइटी देखने में भी अपने ओर आकर्षित करती हैं. जैसे टहनी वाला खजूर. छोटी गुठली, बिना गुठली वाला खजूर और सबसे महंगा अजवा खजूर. खजूर सभी की पहुंच में हो इसके लिए बाजारों में ठेल-ढकेल पर 100 रुपये किलो वाला खुला हुआ खजूर भी बिक रहा है. 

टहनी वाले खजूर का प्रतीकात्मक फोटो.
नासि‍र हुसैन
  • Noida ,
  • Mar 28, 2023,
  • Updated Mar 28, 2023, 7:55 PM IST

वैसे तो साल के 12 महीने बाजार में खजूर की तमाम वैराइटी बिकती हैं. रेट भी वाजिब होते हैं, लेकिन रमजान (रोजे) के दौरान कुछ खास वैराइटी के खजूर की डिमांड होने लगती है. उसी में से एक टहनी वाला खजूर है. हालांकि इसके पीछे की वजह सिर्फ दस्तरख्वान (खाने का टेबल) को सजाना है. हालांकि और भी तमाम वैराइटी के खजूर सेहरी और रोजा इफ्तार में खाए जाते हैं. टहनी वाला खजूर इस वक्त बाजार में 460 रुपये किलो तक बिक रहा है. जबकि रोजे से पहले इसके दाम अधिकतम 350 रुपये किलो थे. 

कुछ वक्त पहले तक बाजारों में रोजे (रमजान) के दौरान खजूर की उंगलियों पर गिनने लायक ही वैराइटी दिखाई देती थीं, लेकिन आज रमजान ही नहीं आम दिनों में भी खजूर की 20 से ज्यादा वैराइटियां भारतीय बाजारों में बिक रही हैं. 100 रुपये से लेकर 26 सौ रुपये किलो तक का खजूर दुकानों पर खूब बिक रहा है. रोजे के दौरान खजूर की अच्छी खासी बिक्री होती है. क्योंकि सभी रोजेदार की कोशिश होती है कि वो रोजा इफ्तार खजूर से ही करे. 

 ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ा दूध-मीट और अंडे का प्रोडक्शन, ऊन का उत्पादन घटा

अलमदीना के नाम से बिकता है अरब का टहनी वाला खजूर

अरब का खास टहनी वाला अलमदीना खजूर को जितने लोग खरीदते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग देखते भी हैं. इस खजूर की खास बात ये है कि एक-एक खजूर टहनी से जुड़ा हुआ होता है. एक टहनी में करीब 50 से 55 खजूर जुड़े होते हैं. खरीदार सीधे टहनी से खजूर तोड़कर खाते हैं. बाजार में इसकी कीमत 350 से 460 रुपये किलो बताई जा रही है. वहीं अजवा खजूर एक रेट 26 सौ रुपये किलो बिक रहा है. अजवा के 250 ग्राम पैकेट की कीमत 645 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Exclusive: भारत से 300 करोड़ अंडे खरीदेगा श्रीलंका, जानें पूरी डिटेल

कीमिया और फरद खजूर की भी बाजार में है डिमांड 

खजूर के ट्रेडर्स हाजी इकबाल का कहना है कि ये पहला मौका है] जब देश के बाजार में खजूर की 20 से ज्यादा वैराइटियां मौजूद हैं. सबसे महंगे अजवा के अलावा सफवी, कलमी, अल रोजा, अलिफ रेहान, फरद, याकूत, अलमदीना, मरीयमी, कीमिया, बूमन, बट, इनसमूर, अलमदीना, किम तमूर, फेलकॉन, डेसर्ट किंग, मस्कट, अरेबियन, सीडलेस आदि पैक्ड खजूर बाजार में बिक रहे हैं. पैकिंग में नाम से बिकने वाले खजूर की कीमत बाजार में 170 रुपये किलो से लेकर 2600 सौ रुपये किलो तक है. वहीं बिना नाम के खुला बिकने वाला खजूर 100 से 110 रुपये किलो तक बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें- Goat Farming Tips: बकरों की मार्केटिंग पर भी ध्यान दें क‍िसान, बढ़ेगा मुनाफा

ये भी पढ़ें- Poultry: भारत को मिला 50 मिलियन अंडों का आर्डर, मलेशिया को एक्सपोर्ट करने से खुला रास्ता

MORE NEWS

Read more!