Rajasthan Budget 2023: लंपी से मारी गई गायों के मालिकों को 4 हजार मुआवजा देगी राजस्थान सरकार, बजट में ऐलान

क‍िसान तक Delhi | Feb 11, 2023, 12:40 AM IST

राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान कृषि बजट 2023 (Rajasthan Agriculture Budget 2023) अपडेट, काउ हग डे 2023 (Cow Hug Day 2023), इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (IYM2023, International Year of Millets 2023), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), पीएम किसान योजना (PM-Kisan Yojana) में आज क्या है नई बात, फसलों का आयात-निर्यात, कृषि जगत की आज की बड़ी खबरें (Agriculture Live news update), किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmer Protest), आज मौसम कैसा रहेगा (Latest Weather Update),गन्ने की कीमत, पशुपालन, कृषि बजट 2023-24 से जुड़ी खास बातें और खेती-किसानी से (Agriculture News) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, एपिडा (APEDA), वेलेंटाइन डे 2023 (valentine day 2023), काउ हग डे 2023 (Cow Hug Day 2023), राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान कृषि बजट 2023 (Rajasthan Agriculture Budget 2023) अपडेट, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त, कृषि बजट 2023, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), किसानों का धरना प्रदर्शन, देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम (Latest Weather update), फसलों का रकबा, फसलों का आयात-निर्यात, फलों और सब्जियों की कीमत (Wheat Price) से जुड़ा हर अपडेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) लेटेस्ट अपडेट, फसलों में लगने वाले रोग, कृषि मशीनरी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

Feb 10, 2023, 6:01 PM (3 वर्ष पहले)

थर्मल पावर प्लांट मामला: 26 फरवरी को कैमूर जाएंगे BKU नेता राकेश टिकैत

Posted by :- Ravi Singh

बक्सर थर्मल पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत 26 फरवरी को बिहार के कैमूर जाएंगे. टिकैत 27और 28 फरवरी को बक्सर में मौजूद रहेंगे. पिछले महीने वे बक्सर आए थे और फरवरी में बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी. टिकैत ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Feb 10, 2023, 4:24 PM (3 वर्ष पहले)

दल‍हन फसलों में कैसे आत्मन‍िर्भर होगा भारत?

Posted by :- vivek

भारत में दुन‍िया की करीब 24 फीसदी दाल पैदा होती है, फिर भी हम बड़े आयातक हैं. साल 2020-21 में हमने 11938 करोड़ रुपये की दालें इंपोर्ट की हैं. इस बीच क‍िसानों ने इस साल 167.86 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुवाई की है. दलहन फसलें म‍िट्टी में नाइट्रोजन फ‍िक्स करती हैं. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 10, 2023, 3:52 PM (3 वर्ष पहले)

एक लाख किसानों को तारबंदी स्कीम में शामिल करने की घोषणा

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 1 लाख किसानों को तारबंदी स्कीम में शामिल करने और 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस का सब्सिडी देने की घोषणा की.

Feb 10, 2023, 3:46 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की पशुमित्र योजना

Posted by :- vivek

पशुमित्र योजना के तहत पांच हजार पशुधन सहायक व पशु चिकित्सा सहायक को मानदेय पर रखने की घोषणा

Feb 10, 2023, 3:44 PM (3 वर्ष पहले)

भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा

Posted by :- vivek

राजस्थान के किसानों को भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा, बजट 2023 में हुआ ऐलान 

 

Feb 10, 2023, 3:40 PM (3 वर्ष पहले)

चूरू के तारानगर में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

Posted by :- vivek

सीएम गहलोत ने बजट 2023 में चूरू के तारानगर में कृषि महाविद्यालय खोलने का ऐलान किया है, विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने की थी मांग

Feb 10, 2023, 3:38 PM (3 वर्ष पहले)

नंदी शालाओं पर खर्च किए जाएंगे 1 हजार करोड़ रुपये - सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नंदी शालाओं में अनुदान बढ़ाकर 12 महीने करने की घोषणा की गई.
 

Feb 10, 2023, 3:33 PM (3 वर्ष पहले)

आरसीडीएफ के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोलेंगे- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023 में पशुमित्र योजना लागू करने का ऐलान किया है. योजना के तहत RCDF के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोले जाएंगे. वागड़ क्षेत्र में बांसवाड़ा की डेयरी फिर शुरू होगी.
 

Feb 10, 2023, 3:31 PM (3 वर्ष पहले)

राज्य के प्रत्येक पशुपालक के 2 पशुओं का 40 हजार रुपये का बीमा कराया जाएगा

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023 में शुपालक बीमा योजना की घोषणा की है. इसके तहत प्रत्येक पशुपालक के 2 पशुओं का 40 हजार रुपये का बीमा कराया जाएगा. साथ ही पशुओं का निशुल्क टीकाकरण होगा.

Feb 10, 2023, 3:23 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान बजट 2023 में सीएम कामधेनु योजना का ऐलान

Posted by :- vivek

सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023 में सीएम कामधेनु योजना का ऐलान किया है. इस योजना पर सालाना 750 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

Feb 10, 2023, 3:01 PM (3 वर्ष पहले)

जोबनेर में नई वेटनरी यूनिवर्सिटी खुलेगी

Posted by :- Ravi Singh

बजट में कहा गया है, 500-500 टन क्षमता के एसएसपी-डीएपी बनाने के प्लांट लगेंगे. मोबाइल ऐप से फसल खराबी पर गिरदावरी होगी. जोबनेर में नई वेटनरी यूनिवर्सिटी खुलेगी. जयपुर के दुर्गापुरा में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा. 22 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:56 PM (3 वर्ष पहले)

भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये देने का ऐलान

Posted by :- Ravi Singh

बजट में कहा गया है कि लंपी प्रभावित पशुपालकों को संबल के लिए प्रति गाय 4 हजार रुपये दिए जाएंगे. कृषि यंत्र संरक्षण के लिए एक लाख युवा किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही पांच लाख भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. एक लाख किसानों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे. कस्टम हायरिंग सेंटर पर युवाओं को ड्रोन के लिए अनुदान मिलेगा.

Feb 10, 2023, 2:48 PM (3 वर्ष पहले)

किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान सरकार ने बजट में कहा, प्रदेशभर में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे. किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. एसएसपी और डीएपी के नए प्लांट खोले जाएंगे. जयपुर और जोधपुर में आर्गेनिक फार्म खुलेंगे.

Feb 10, 2023, 2:46 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के 11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली की सुविधा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान सरकार प्रदेश भर के 11 लाख से अधिक किसानों को फ्री बिजली का लाभ देगी. इसके अलावा संरक्षित खेती के लिए अगले 2 साल में 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.

Feb 10, 2023, 2:41 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में किसानों को हर महीने फ्री मिलेगी दो हजार यूनिट बिजली

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान बजट में किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया. सरकार किसानों को हर महीने दो हजार यूनिट बिजली फ्री देगी. इसके साथ ही किसानों को तीन हजार करोड़ रुपये का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा.

Feb 10, 2023, 2:38 PM (3 वर्ष पहले)

सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा

Posted by :- Ravi Singh

शेटनेट और मल्चिंग जैसे काम के लिए एक हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा. सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा. सवाईमाधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा. अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.एग्रीकल्चर विषय से 11, 12वीं यूजी-पीजी में पढ़ रही छात्राओं को अब 15 के स्थान पर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:32 PM (3 वर्ष पहले)

मिलेट प्रमोशन मिशन के तहत किसानों को मिलेंगे बाजरे के बीज

Posted by :- Ravi Singh

मिलेट प्रमोशन मिशन- 8 लाख लघु सीमांत किसानों को 16 करोड़ रुपये के शंकर बाजरे के बीज दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:30 PM (3 वर्ष पहले)

कृषि क्षेत्र के लिए सीएम गहलोत की बजट 2023 में घोषणा

Posted by :- vivek

•    23 लाख लघु सीमांत किसानों को मिनी बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे.
•    शेटनेट, मंचिंग जैसे कामों को लिए एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा. 
•    सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा. सवाईमाधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा.
•    अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.
•    23 लाख लघु सीमांत किसानों को मिनी बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:25 PM (3 वर्ष पहले)

डिग्गी फार्म पॉन्ड निर्माण के लिए मिलेगा 50 हजार रुपये- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

राजस्थान में डिग्गी फार्म पॉन्ड निर्माण के लिए 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Feb 10, 2023, 2:22 PM (3 वर्ष पहले)

7700 करोड़ की लागत से बनेगा पावर प्लांट- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

बजट में अशोक गहलोत ने कहा कि विद्युत उत्पादन क्षमता 6600 मेगावाट से बढ़कर उत्पादन क्षमता 8600 मेगावाट हो चुकी है. देश में पहले स्थान पर ऊर्जा उत्पादन के मामले में राजस्थान पहुंच चुका है. कोयला आपूर्ति में समस्या आती रहती है. ऐसे में प्रचुर मात्रा में राजस्थान में उपलब्ध लिग्नाइट को देखते हुए. बाड़मेर में 1100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा. 7700 करोड़ की लागत से बनेगा यह पावर प्लांट. पांचों बिजली कंपनियों के आईटी संबंधित कामों के लिए विद्युत आईटी कंपनी बनेगी.