Rajasthan Budget 2023: लंपी से मारी गई गायों के मालिकों को 4 हजार मुआवजा देगी राजस्थान सरकार, बजट में ऐलान

क‍िसान तक Delhi | Feb 11, 2023, 12:40 AM IST

राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान कृषि बजट 2023 (Rajasthan Agriculture Budget 2023) अपडेट, काउ हग डे 2023 (Cow Hug Day 2023), इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (IYM2023, International Year of Millets 2023), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), पीएम किसान योजना (PM-Kisan Yojana) में आज क्या है नई बात, फसलों का आयात-निर्यात, कृषि जगत की आज की बड़ी खबरें (Agriculture Live news update), किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmer Protest), आज मौसम कैसा रहेगा (Latest Weather Update),गन्ने की कीमत, पशुपालन, कृषि बजट 2023-24 से जुड़ी खास बातें और खेती-किसानी से (Agriculture News) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, एपिडा (APEDA), वेलेंटाइन डे 2023 (valentine day 2023), काउ हग डे 2023 (Cow Hug Day 2023), राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान कृषि बजट 2023 (Rajasthan Agriculture Budget 2023) अपडेट, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त, कृषि बजट 2023, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), किसानों का धरना प्रदर्शन, देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम (Latest Weather update), फसलों का रकबा, फसलों का आयात-निर्यात, फलों और सब्जियों की कीमत (Wheat Price) से जुड़ा हर अपडेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) लेटेस्ट अपडेट, फसलों में लगने वाले रोग, कृषि मशीनरी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

Feb 10, 2023, 6:01 PM (2 वर्ष पहले)

थर्मल पावर प्लांट मामला: 26 फरवरी को कैमूर जाएंगे BKU नेता राकेश टिकैत

Posted by :- Ravi Singh

बक्सर थर्मल पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत 26 फरवरी को बिहार के कैमूर जाएंगे. टिकैत 27और 28 फरवरी को बक्सर में मौजूद रहेंगे. पिछले महीने वे बक्सर आए थे और फरवरी में बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी. टिकैत ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Feb 10, 2023, 4:24 PM (2 वर्ष पहले)

दल‍हन फसलों में कैसे आत्मन‍िर्भर होगा भारत?

Posted by :- vivek

भारत में दुन‍िया की करीब 24 फीसदी दाल पैदा होती है, फिर भी हम बड़े आयातक हैं. साल 2020-21 में हमने 11938 करोड़ रुपये की दालें इंपोर्ट की हैं. इस बीच क‍िसानों ने इस साल 167.86 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुवाई की है. दलहन फसलें म‍िट्टी में नाइट्रोजन फ‍िक्स करती हैं. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 10, 2023, 3:52 PM (2 वर्ष पहले)

एक लाख किसानों को तारबंदी स्कीम में शामिल करने की घोषणा

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 1 लाख किसानों को तारबंदी स्कीम में शामिल करने और 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस का सब्सिडी देने की घोषणा की.

Feb 10, 2023, 3:46 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान की पशुमित्र योजना

Posted by :- vivek

पशुमित्र योजना के तहत पांच हजार पशुधन सहायक व पशु चिकित्सा सहायक को मानदेय पर रखने की घोषणा

Feb 10, 2023, 3:44 PM (2 वर्ष पहले)

भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा

Posted by :- vivek

राजस्थान के किसानों को भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा, बजट 2023 में हुआ ऐलान 

 

Feb 10, 2023, 3:40 PM (2 वर्ष पहले)

चूरू के तारानगर में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

Posted by :- vivek

सीएम गहलोत ने बजट 2023 में चूरू के तारानगर में कृषि महाविद्यालय खोलने का ऐलान किया है, विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने की थी मांग

Feb 10, 2023, 3:38 PM (2 वर्ष पहले)

नंदी शालाओं पर खर्च किए जाएंगे 1 हजार करोड़ रुपये - सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नंदी शालाओं में अनुदान बढ़ाकर 12 महीने करने की घोषणा की गई.
 

Feb 10, 2023, 3:33 PM (2 वर्ष पहले)

आरसीडीएफ के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोलेंगे- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023 में पशुमित्र योजना लागू करने का ऐलान किया है. योजना के तहत RCDF के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोले जाएंगे. वागड़ क्षेत्र में बांसवाड़ा की डेयरी फिर शुरू होगी.
 

Feb 10, 2023, 3:31 PM (2 वर्ष पहले)

राज्य के प्रत्येक पशुपालक के 2 पशुओं का 40 हजार रुपये का बीमा कराया जाएगा

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023 में शुपालक बीमा योजना की घोषणा की है. इसके तहत प्रत्येक पशुपालक के 2 पशुओं का 40 हजार रुपये का बीमा कराया जाएगा. साथ ही पशुओं का निशुल्क टीकाकरण होगा.

Feb 10, 2023, 3:23 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान बजट 2023 में सीएम कामधेनु योजना का ऐलान

Posted by :- vivek

सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023 में सीएम कामधेनु योजना का ऐलान किया है. इस योजना पर सालाना 750 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

Feb 10, 2023, 3:01 PM (2 वर्ष पहले)

जोबनेर में नई वेटनरी यूनिवर्सिटी खुलेगी

Posted by :- Ravi Singh

बजट में कहा गया है, 500-500 टन क्षमता के एसएसपी-डीएपी बनाने के प्लांट लगेंगे. मोबाइल ऐप से फसल खराबी पर गिरदावरी होगी. जोबनेर में नई वेटनरी यूनिवर्सिटी खुलेगी. जयपुर के दुर्गापुरा में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा. 22 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:56 PM (2 वर्ष पहले)

भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये देने का ऐलान

Posted by :- Ravi Singh

बजट में कहा गया है कि लंपी प्रभावित पशुपालकों को संबल के लिए प्रति गाय 4 हजार रुपये दिए जाएंगे. कृषि यंत्र संरक्षण के लिए एक लाख युवा किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही पांच लाख भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. एक लाख किसानों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे. कस्टम हायरिंग सेंटर पर युवाओं को ड्रोन के लिए अनुदान मिलेगा.

Feb 10, 2023, 2:48 PM (2 वर्ष पहले)

किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान सरकार ने बजट में कहा, प्रदेशभर में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे. किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. एसएसपी और डीएपी के नए प्लांट खोले जाएंगे. जयपुर और जोधपुर में आर्गेनिक फार्म खुलेंगे.

Feb 10, 2023, 2:46 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान के 11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली की सुविधा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान सरकार प्रदेश भर के 11 लाख से अधिक किसानों को फ्री बिजली का लाभ देगी. इसके अलावा संरक्षित खेती के लिए अगले 2 साल में 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.

Feb 10, 2023, 2:41 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में किसानों को हर महीने फ्री मिलेगी दो हजार यूनिट बिजली

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान बजट में किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया. सरकार किसानों को हर महीने दो हजार यूनिट बिजली फ्री देगी. इसके साथ ही किसानों को तीन हजार करोड़ रुपये का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा.

Feb 10, 2023, 2:38 PM (2 वर्ष पहले)

सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा

Posted by :- Ravi Singh

शेटनेट और मल्चिंग जैसे काम के लिए एक हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा. सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा. सवाईमाधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा. अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.एग्रीकल्चर विषय से 11, 12वीं यूजी-पीजी में पढ़ रही छात्राओं को अब 15 के स्थान पर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:32 PM (2 वर्ष पहले)

मिलेट प्रमोशन मिशन के तहत किसानों को मिलेंगे बाजरे के बीज

Posted by :- Ravi Singh

मिलेट प्रमोशन मिशन- 8 लाख लघु सीमांत किसानों को 16 करोड़ रुपये के शंकर बाजरे के बीज दिए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:30 PM (2 वर्ष पहले)

कृषि क्षेत्र के लिए सीएम गहलोत की बजट 2023 में घोषणा

Posted by :- vivek

•    23 लाख लघु सीमांत किसानों को मिनी बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे.
•    शेटनेट, मंचिंग जैसे कामों को लिए एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा. 
•    सिरोही में सेंटर ऑफ अंजीर खोला जाएगा. सवाईमाधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा.
•    अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.
•    23 लाख लघु सीमांत किसानों को मिनी बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे.

Feb 10, 2023, 2:25 PM (2 वर्ष पहले)

डिग्गी फार्म पॉन्ड निर्माण के लिए मिलेगा 50 हजार रुपये- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

राजस्थान में डिग्गी फार्म पॉन्ड निर्माण के लिए 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Feb 10, 2023, 2:22 PM (2 वर्ष पहले)

7700 करोड़ की लागत से बनेगा पावर प्लांट- सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

बजट में अशोक गहलोत ने कहा कि विद्युत उत्पादन क्षमता 6600 मेगावाट से बढ़कर उत्पादन क्षमता 8600 मेगावाट हो चुकी है. देश में पहले स्थान पर ऊर्जा उत्पादन के मामले में राजस्थान पहुंच चुका है. कोयला आपूर्ति में समस्या आती रहती है. ऐसे में प्रचुर मात्रा में राजस्थान में उपलब्ध लिग्नाइट को देखते हुए. बाड़मेर में 1100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा. 7700 करोड़ की लागत से बनेगा यह पावर प्लांट. पांचों बिजली कंपनियों के आईटी संबंधित कामों के लिए विद्युत आईटी कंपनी बनेगी.

Feb 10, 2023, 2:16 PM (2 वर्ष पहले)

80 हजार हेक्टेयर भूमि पर होगा जंगलात का विस्तार

Posted by :- vivek

बजट 2023 भाषण में अशोक गहलोत ने कहा कि 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर जंगलात का विस्तार होगा. इसके लिए 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं लेपर्ड कंजरवेटरी के लिए खेतड़ी, जयसमंद, शाहबाद, बालेश्वर, कुंभलगढ़, रावली टॉडगढ़ में काम होंगे. इसके अलावा वेट लैंड डेवलपमेंट के लिए 50 करोड़ की लागत से सांभर लेक का विकास किया जाएगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण विषय की शुरुआत की जाएगी. जनवरामगढ़ में 48 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड रिसोर्सेस रिकवरी पार्क स्थापित होगा. अलवर और चित्तौड़ में वायु प्रदूषण कम करने के लिए 100 करोड़ की मदद से आवश्यक संसाधनों का विकास किया जाएगा.

Feb 10, 2023, 1:59 PM (2 वर्ष पहले)

महिलाओं को रोडवेज में मिलेगी 50 फीसदी की छूट

Posted by :- vivek

सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में पचास फीसदी की छूट दी जाएगी. पहले उन्हें टिकट में 30 फीसदी की छूट मिलती थी. उसे अब बीस फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Feb 10, 2023, 1:52 PM (2 वर्ष पहले)

महामारी में अनाथ हुए बच्चों के वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी - सीएम गहलोत

Posted by :- vivek

कोरोना काल में जिन बच्चों के मां-बाप का निधन हो गया. उनको सरकारी नौकरी दी जाएगी. पालनहार योजना में 6 वर्ष के बच्चों के लिए हर महीने दी जाने वाली 500 रुपए की राशि को 750 रुपए और 6 साल से 18 साल के बच्चों को दी जाने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1500 किया गया.

 

Feb 10, 2023, 1:48 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- vivek

राजस्थान के शहरों में बहुमंजिला इमारतों को पीएचईडी से होगी पेयजल सप्लाई

Feb 10, 2023, 1:27 PM (2 वर्ष पहले)

सामाजिक सुरक्षा के तहत एक हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान

Posted by :- vivek

सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023 में तोहफा देते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत एक हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों परिवारों को लाभ होगा.

Feb 10, 2023, 1:11 PM (2 वर्ष पहले)

बजट में मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया- सीएम अशोक गहलोत

Posted by :- vivek

मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका: विधानसभा में पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Feb 10, 2023, 12:32 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान की विधानसभा आज कलंकित हुई है- राजेंद्र राठौर, भाजपा विधायक

Posted by :- vivek

राजस्थान की विधानसभा आज कलंकित हुई है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जो बजट पढ़ा जाना था उसकी बजाय पूर्व के बजट का पठन करके विधानसभा को अपमानित किया गया: राजेंद्र राठौर, भाजपा विधायक, राजस्थान

Feb 10, 2023, 12:27 PM (2 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और कृष‍ि क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं- पीएम मोदी

Posted by :- vivek

आज भारत के यूथ की सोच में, भारत के समाज की सोच और एस्पिरेशन्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृष‍ि क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इन क्षेत्रों में यूपी में भरपूर डायवर्सिटी है. इन क्षेत्रों में अभी भी निजी क्षेत्र की भागीदारी सीमित है. निवेशकों को इस भागीदारी को बढ़ाने का बेहतर मौका आया है. इससे छोटे किसानों की काफी मदद होगी. सरकार प्राकृतिक खेती की तरफ भी तेजी से बढ़ रही है. इससे छोटे किसानों की मदद हो सकेगी. यूपी में गंगा के किनारे नेचुरल फार्मिंग शुरू हो गयी है. इस क्षेत्र में भी निवेश की असीम संभावनाएं हैं.- पीएम मोदी 

Feb 10, 2023, 12:22 PM (2 वर्ष पहले)

'भारत का श्री अन्न दुनिया की खाद्यान्न जरूरतों की पूर्ति करने में मददगार साबित हो'- पीएम मोदी

Posted by :- vivek

हमने मिलेट्स के लिए भी नया अभ‍ियान शुरू किया है. इसे बजट में 'श्री अन्न नाम' दिया है. हमारा प्रयास है कि भारत का श्री अन्न दुनिया की खाद्यान्न जरूरतों की पूर्ति करने में मददगार साबित हो. एक तरफ हम किसानों को श्री अन्न के उत्पादन के लिए मोटीवेट कर रहे हैं, दूसरी तरफ इसका ग्लोबल मार्केट भी तैयार कर रहे हैं. इससे हम मानव जात‍ि की बड़ी सेवा भी कर सकते हैं.- पीएम मोदी 

Feb 10, 2023, 12:19 PM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन ग्रोथ के रास्ते पर चल रहा है भारत- पीएम मोदी

Posted by :- vivek

ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है, उस मार्ग पर हमराही बनने के लिए मैं आप सब निवेशकों को आमंत्रित करता है. हाल ही में पेश किए गए भारत सरकार के बजट में भी यह बात स्पष्ट रूप से झलकती है.- पीएम मोदी 

Feb 10, 2023, 12:17 PM (2 वर्ष पहले)

फूड बास्केट, खाद्यान्न, दूध, गन्ना समेत कई चीजों में नंबर वन है यूपी- सीएम योगी

Posted by :- vivek

निवेशकों के लिए हमने कई काम आसान किए हैं. ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. निवेश सारथी एप के जरिए जिज्ञासाओं का समाधान की सुविधा दे रहा है. यूपी ने बीते 5 साल में निर्यात को दोगुना बढ़ाया. प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है. इसके अलावा यूपी को भारत की फूड बास्केट, खाद्यान्न, दूध, गन्ना समेत कई चीजों में नंबर वन है.

Feb 10, 2023, 11:29 AM (2 वर्ष पहले)

“हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे”- मुकेश अंबानी

Posted by :- vivek

रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा. “हमारे किसान अन्न दाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे.”

Feb 10, 2023, 11:23 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में रिलायंस ग्रुप 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा: अंबानी

Posted by :- vivek

देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने अगले चाल वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है. लखनऊ में आयोजित “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 
 

Feb 10, 2023, 11:16 AM (2 वर्ष पहले)

सदन की बैठक 11:42 तक के लिए हुई स्थगित

Posted by :- vivek

सुबह 11 बजे विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण शुरू किया. कुछ देर बाद वे बोलते हुए अचानक रुक गए. लगा जैसे कुछ भूल गए हों. सीएम ने एक मिनट कहा और सॉरी बोलकर शांत खड़े हो गए. इसके बाद ही सदन में बीजेपी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से स्पीकर सीपी जोशी ने बीजेपी नेताओं को शांत करने की अपील की. करीब 5-7 मिनट हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा 11.42 बजे तक स्थगित कर दी.

Feb 10, 2023, 11:07 AM (2 वर्ष पहले)

विधानसभा पहुंचे अशोक गहलोत, कुछ मिनटों में शुरू होगा बजट भाषण

Posted by :- vivek

राजस्थान की गहलोत सरकार आज विधानसभा में बजट 2023 पेश करने जा रही है. वहीं सीएम अशोक गहलोत विधानसभा पहुंच चुके हैं. कुछ ही मिनटों में उनका बजट भाषण शुरू होगा 

Feb 10, 2023, 10:32 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम मोदी ने लिया भाग

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लिया.

Feb 10, 2023, 10:16 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में एग्रीकल्चर का बहुत स्कोप है- प्रकाश हिंदुजा

Posted by :- vivek

यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2023 में हिस्सा लेने आए हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन प्रकाश हिंदुजा ने कहा है कि यूपी में एग्रीकल्चर का बहुत स्कोप है. लखनऊ पहुंचने पर हिंदुजा ने कहा कि बीते कुछ सालों में यूपी में एग्रीकल्चर का बहुत विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां एग्रीकल्चर का इतना स्कोप है कि जो किसान पहले तकलीफ में थे उनके लिए एक नई दुनिया बन जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी बहुत बदला है.

Feb 10, 2023, 10:14 AM (2 वर्ष पहले)

झारखंड में कृषि शुल्क में बढ़ोतरी वाले विधेयक को लेकर फूटा व्यापारियों का गुस्सा

Posted by :- vivek

झारखंड में कृषि शुल्क में बढ़ोतरी वाले विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी दिए जाने के बाद से ही व्यापारी वर्ग काफी गुस्से में है. व्यापारी वर्ग का साफ कहना है कि वो किसी भी कीमत पर इस काले कानून को लागू नहीं होने देंगे. व्यापारियों का तर्क है कि इस नए कानून के लागू होने के बाद आम जनता के लिए महंगाई और बढ़ जाएगी. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस नए कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है. चैंबर का कहना है कि वो किसी भी हाल में सरकार के इस कानून को स्वीकार नहीं करेंगे. कानून के विरोध में चैंबर के व्यापारियों द्वारा एकदिवसीय व्यापार बंद का किया गया था. साथ ही राज्य के सभी व्यापारियों का जुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ जहां पर मंच से बिल की प्रति फाड़ी गई. इसके अलावा व्यापारियों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन भी किया. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link
 

Feb 10, 2023, 9:37 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी को भारत की 'अन्न की टोकरी' (फूड बास्केट) बनाने के विषय पर होगा मंथन

Posted by :- vivek

यूपी जीआईएस23 के आज पहले दिन होने वाले 10 सत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से यूपी को भारत की 'अन्न की टोकरी' (फूड बास्केट) बनाने के विषय पर मंथन होगा. इसमें केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस का मुख्य संबोधन होगा. इसके अलावा कृष‍ि एवं अन्य स्थानीय उत्पादों को विश्व फलक पर पहचान दिलाने वाली योगी सरकार की 'एक जिला एक उत्पाद' योजना (ओडीओपी) की सफलता पर आयोजित सत्र में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मुख्य संबोधन होगा.

Feb 10, 2023, 9:10 AM (2 वर्ष पहले)

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

Posted by :- vivek

समिट के पहले दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. अमित शाह शनिवार को समिट के दूसरे दिन सहकारिता और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में कारोबार की संभावनाओं पर आयोजित सत्र को संबोधित करेंगे. समिट में यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के मुद्दे पर विचार मंथन के लिए 3 दिन में कुल 34 सत्र होंगे. इनमें कृष‍ि, सहकारिता, डेयरी, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश तथा कारोबार की संभावनाओं पर भी मंथन होगा.

Feb 10, 2023, 9:01 AM (2 वर्ष पहले)

PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10 बजे लखनऊ में UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला और आनंद महिंद्रा एवं अन्य की मौजूदगी में पीएम मोदी वृंदावन योजना कालोनी में बनाए गए टेंट सिटी में तीन दिन तक चलने वाली समिट का आगाज करेंगे. 
लगभग 2:50 घंटे के संक्षिप्त प्रवास के बाद दोपहर 12 बजे पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

Feb 10, 2023, 8:59 AM (2 वर्ष पहले)

देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

Posted by :- vivek

अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है. वहीं आज और कल उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ सकता है और उसके बाद गिर जाएगा. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं यूपी, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम-
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 10, 2023, 8:44 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम 

Posted by :- vivek

मौसम विभाग ने शनिवार से राज्य के अधिकांश इलाकों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने के साथ अगले 3 दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहने और हवा की गति तेज होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. 11, 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में सतही हवाएं चलने की संभावना है. 
 

Feb 10, 2023, 8:26 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी जारी

Posted by :- vivek

मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहेगा,  जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. अब और किसी भी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में यह 9 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा, इसलिए इस क्षेत्र के लिए कड़ाके की ठंड अब खत्म हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में हवा की गति में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में लौट आई है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को शाम 4 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 था. इसकी तुलना में, दिल्ली का AQI बुधवार को 144 (मध्यम) था.

Feb 10, 2023, 8:08 AM (2 वर्ष पहले)

हर साल करीब 100 लाख मीट्रिक टन यूर‍िया और 50 लाख मीट्रिक टन डीएपी इंपोर्ट

Posted by :- vivek

रासायन‍िक उर्वरकों की बढ़ती मांग के बीच केंद्र सरकार इस कोश‍िश में जुट गई है क‍ि कैसे खाद का घरेलू उत्पादन बढ़ाया जाए. ताक‍ि आयात पर न‍िर्भरता कम हो. अभी हम हर साल करीब 100 लाख मीट्रिक टन यूर‍िया और 50 लाख मीट्रिक टन डीएपी इंपोर्ट कर रहे हैं. एमओपी यानी म्यूरेट ऑफ पोटाश के मामले में तो हम पूरी तरह से दूसरे देशों पर ही न‍िर्भर हैं. इसे कम करने के ल‍िए मोदी सरकार ने कई बड़े खाद कारखाने शुरू क‍िए हैं. ज‍िससे देश की मौजूदा स्वदेशी यूरिया उत्पादन क्षमता में प्रति वर्ष 76.2 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है. यकीन मान‍िए क‍ि सरकार यह कोश‍िश नहीं करती तो खाद को लेकर रबी और खरीफ सीजन में आप जो हाहाकार देखते हैं उससे कहीं बहुत खराब स्थ‍ित‍ि होती. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 10, 2023, 7:47 AM (2 वर्ष पहले)

अप्रैल-दिसंबर के दौरान कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर हुआ 19.69 अरब डॉलर

Posted by :- vivek

देश में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 19.69 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वही मंत्रालय के तहत आने वाले - कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वर्ष 2022-23 के लिए 23.6 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है.

Feb 10, 2023, 7:33 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 में सरकार से क्या चाहते हैं किसान संगठन?

Posted by :- vivek

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 10 फरवरी यानी शुक्रवार को अपना बजट 2023 पेश करेगी. जोकि गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. वही राजस्थान सरकार ने पिछले साल कृषि का अलग से बजट पेश किया था. ऐसे में प्रदेश के किसानों और विभिन्न किसान संगठनों की सरकार से इस बार के कृषि बजट को लेकर कुछ उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं. कृषि बजट को ध्यान में रखकर ही किसान तक ने खेती किसानी से जुड़े कई संगठनों और नेताओं से बात की और उनसे जाना कि आखिर वे कृषि क्षेत्र के लिए बजट 2023 से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 10, 2023, 7:23 AM (2 वर्ष पहले)

बासमती चावल की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना

Posted by :- vivek

चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है, जिसका मुख्य कारण उच्च मूल्य प्राप्ति और अच्छी मांग का होना है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. दरअसल, साख निर्धारक एजेंसी, क्रिसिल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि हालांकि अगले वित्त वर्ष में बिक्री में 5-7 फीसदी की गिरावट आएगी, क्योंकि धान के रकबे में अनुमानित वृद्धि के साथ बासमती चावल की बिक्री में नरमी आने की उम्मीद है.