Bakrid 2023: दिल्ली में यूपी के इस बकरे की बोली लगी 8 लाख रुपये, जानें वजह

Bakrid 2023: दिल्ली में यूपी के इस बकरे की बोली लगी 8 लाख रुपये, जानें वजह

बकरीद इस बार 29 जून की है और यह तीन दिन तक मनाई जाती है. यही वजह है कि बकरों की कुर्बानी भी तीन दिन तक चलती है. लेकिन बकरों की बिक्री खासतौर पर 28 जून तक ही चलेगी. बकरीद पर कुर्बानी के लिए बिकने वाले बकरों के रेट कभी भी उनके वजन के हिसाब से तय नहीं होते हैं. बकरे की हाइट-हेल्थ और उनकी खूबसूरती के हिसाब से उसके रेट तय होते हैं.

15 लाख की कीमत वाला तोतापरी बकरा. फोटो क्रेडिट-किसान तक15 लाख की कीमत वाला तोतापरी बकरा. फोटो क्रेडिट-किसान तक
नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Jun 26, 2023,
  • Updated Jun 26, 2023, 2:26 PM IST

दिल्ली की जामा मस्जिद के पास उर्दू बाजार में इन दिनों बकरा मंडी लगी हुई है. खासतौर पर बकरीद के दौरान यह मंडी लगती है. ऐसा दावा किया जाता है कि दिल्ली ही नहीं उसके आसपास के क्षेत्र की ये सबसे बड़ी बकरा मंडी लगती है. यहां हरियाणा, राजस्थान और यूपी तक से बकरे बिकने के लिए आते हैं. यूपी का ऐसा ही एक बकरा आजकल बकरा मंडी में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बकरे की मंडी में बोली लग रही है तो लोग देखने भी आ रहे हैं. हाइट और हैल्थ में भी ये बकरा दूसरे बकरों के मुकाबले जरा हटकर है.
 
ये तोतापरी नस्ल का बकरा है. इसके दाम 15 लाख रुपये रखे गए हैं. बकरा मालिक का कहना है कि उन्होंने इस बकरे को फिल्म एक्टर सलमान खान को बेचने के लिए पाला था, लेकिन किसी वजह से वो इस बकरे को लेकर मुम्बई नहीं पहुंच पा रहे हैं. अगर इस बकरीद पर ये बकरा नहीं बिका तो अगले साल मुम्बंई जाने की कोशिश करेंगे. 

ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा के झींगा किसानों को चंडीगढ़ में मिलेगा पहला घरेलू बाजार, आ रहा है “झींगालाला”

बकरे के 15 लाख रुपये दाम के पीछे ये है बड़ी वजह

हापुड़, यूपी निवासी और बकरे के मालिक यामीन ने किसान तक को बताया कि उन्होंने बचपन से ही इस बकरे को घर पर पाला है. जब बकरा छह से सात महीने का हुआ तो बकरे की गर्दन के पास पेट के  हिस्से पर कुछ खास शब्द  लिखा हुआ दिखाई देने लगा. लेकिन जैसे-जैसे बकरा बड़ा होता गया तो ये शब्द साफ-साफ पढ़ने में आने लगा. इसके बाद कई धर्मगुरु यानि उलेमाओं को दिखाया गया तो उन्होंने भी ये इस बात पर मुहर लगा दी कि बकरे के पेट पर अरबी में अल्लाह लिखा हुआ है. तोतापरी नस्ल का होने के साथ ही बकरे की और खिलाई-पिलाई की गई तो बकरे की अच्छी हाइट-हेल्थ निकल आई. यामीन का दावा है कि बकरे का वजन अब 150 किलो के आसपास है. वहीं बकरे की उम्र दो साल हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें- बकरीद पर देश ही नहीं विदेशों में भी सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं इस नस्ल के बकरे

यामीन ने किसान तक के कैमरे पर ये भी दावा किया है कि उनके इस खास बकरे के दाम आठ लाख रुपये तक लग चुके हैं. जबकि उन्होंने इसकी कीमत 15 लाख रुपये रखी है. बेशक अभी बकरे के दाम 15 लाख रुपये नहीं लगे हैं, लेकिन बकरे को देखने के लिए आने वालों की भीड़ बढ़ रही है. जो मंडी में आता है और उसे पता चलता है कि बाजार में 15 लाख रुपये कीमत वाला बकरा भी है तो वो उसे देखता जरूर है. 

इसलिए और भी महंगे हो जाते हैं तोतापरी बकरे 

बकरों के एक्सपर्ट मथुरा निवासी राशिद ने किसान तक को बताया कि तोतापरी बकरे खासतौर पर मेवात और उससे लगे राजस्थान के अलवर में पाले जाते हैं. तोतापरी बकरों की तीन बड़ी खासियत होती हैं. एक तो ये कि दूसरे सामान्य बकरों के मुकाबले इनकी हाइट ज्यादा होती है. दूसरा हेल्थ  के हिसाब से भी 100 किलो और उसके आसपास के होते हैं. तीसरा ये कि इनकी नाक तोते की तरह से ऊपर की ओर उठी हुई होती है और होंठ नीचे की ओर दबे हुए. जिसके चलते इनकी खूबसूरती बढ़ जाती है. कई अलग-अलग रंग में होने के चलते भी इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.

MORE NEWS

Read more!