यूपी के चोर ने चुराया 60 हजार का लहसुन, सब्जी मंडी में दहशत का माहौल, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग

यूपी के चोर ने चुराया 60 हजार का लहसुन, सब्जी मंडी में दहशत का माहौल, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग

मौसम बदलते ही मौसमी चोर सक्रिय हो गए हैं. जो ठंड का फायदा उठाकर बड़े आराम से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस से बेखौफ चोर लहसुन चुराकर भाग गए. बताया जाता है कि आलू, प्याज और लहसुन के थोक विक्रेता मोहम्मद इमरान ने आज जब सब्जी मंडी में अपनी दुकान खोली तो दुकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया.

Garlic worth Rs 60 thousand stolenGarlic worth Rs 60 thousand stolen
नाहिद अंसारी
  • Hamirpur,
  • Dec 25, 2023,
  • Updated Dec 25, 2023, 2:59 PM IST

यूपी के महोबा जिले में लहसुन की बढ़ती कीमतों से परेशान चोरों ने 60 हजार रुपये का लहसुन चुरा लिया. खबर मिलते ही लहसुन चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. लहसुन की बढ़ती कीमतों से आम उपभोक्ता काफी परेशान है. एक महीने में लहसुन के दाम दो बार बढ़ गए हैं. जिसके चलते लहसुन 300 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी मंडी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में घुसकर 60 हजार रुपये का लहसुन चुरा लिया और फरार हो गए. जब दुकानदार ने सामान का मिलान किया तो 8 बोरी लहसुन गायब मिला.

दुकानदार ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित दुकानदार ने लिखित शिकायत देकर शहर कोतवाली पुलिस को दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरी की यह घटना शहर के कीरत सागर इलाके में संचालित थोक सब्जी मंडी में हुई. जहां बढ़ती ठंड के बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

ठंड का फायदा उठाकर चुराया लहसुन

मौसम बदलते ही मौसमी चोर सक्रिय हो गए हैं. जो ठंड का फायदा उठाकर बड़े आराम से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस से बेखौफ चोर लहसुन चुराकर भाग गए. बताया जाता है कि आलू, प्याज और लहसुन के थोक विक्रेता मोहम्मद इमरान ने आज जब सब्जी मंडी में अपनी दुकान खोली तो दुकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया. जब दुकान में रखे सामान का मिलान किया गया तो पता चला कि आठ बोरी लहसुन गायब है. जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें: गुजरात में टूटा रिकॉर्ड, किसानों ने 5.30 लाख हेक्टेयर में की जीरे की बुवाई, जानें पिछले 4 साल के आंकड़े

चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत

यह देख दुकानदार के होश उड़ गए. सब्जी मंडी में चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत है. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि सब्जी मंडी में शराबी और अराजकतत्व घूमते रहते हैं, जिसके कारण चोरी की यह घटना घटी. ऐसे में सब्जी विक्रेता सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है और शिकायत भी दर्ज कराई है. सब्जी व्यापारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

चोरी हुआ 60 हजार रुपये का लहसुन

थोक सब्जी विक्रेता मोहम्मद इमरान ने बताया कि उनका 60 हजार रुपये का लहसुन चोरी हो गया है और उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. महोबा थाना प्रभारी ने बताया कि सब्जी मंडी से लहसुन चोरी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़कर लहसुन बरामद कर लिया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!