आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को प्रदेश के किसानों को कई उपहार दिए. इसके तहत मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर्स, कंबाइन हार्वेस्टर और अन्य कृषि मशीनरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री रेड्डी ने 361.29 करोड़ की योजना को प्रदेश के किसानों के नाम की.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर यंत्र सेवा स्कीम चल रही है जिसमें किसानों से जुड़े उपकरण और मशीन सरकार की ओर से दिए जाते हैं. हालांकि यह मुफ्त नहीं है, लेकिन इस पर सरकार कई तरह की सब्सिडी और लोन देती है. इस स्कीम के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर और कंबाइन हार्वेस्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री ने इन ट्रैक्टरों और हार्वेस्टर को किसानों के संगठनों को सौंप दिया. इसमें किसानों को 2562 ट्रैक्टर, 100 कंबाइन हार्वेस्टर और 3573 कृषि मशीनें शामिल हैं. अब इन मशीनों को किसान सब्सिडी पर खरीद सकेंगे.
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि मशीनों की खरीद पर 40 परसेंट सब्सिडी दी जाएगी, जबकि मशीनों के दाम का 50 परसेंट हिस्सा लोन में दिया जाएगा. बाकी बचा 10 परसेंट दाम किसानों को देना होगा.
मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि सरकार ने पहले चरण में 6525 आरबीके के तहत काम करने वाले किसान समूहों को 240.67 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. इसके अंतर्गत किसानों को 3800 ट्रैक्टर, 391 कॉमाइन हार्वेस्टर और 22,580 कृषि मशीनें सौंपी गई हैं.
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी हार्वेस्टर मशीन और ट्रैक्टर चलाते दिखे, जहां किसानों और अन्य लोगों का हुजूम पहुंचा था. वहीं समर्थकों ने सीएम का फूल मालाओं से स्वागत किया.