PHOTOS: इस बार महंगा बिकेगा कैरी का अचार, आम की बर्बादी है बड़ी वजह

फसलें

PHOTOS: इस बार महंगा बिकेगा कैरी का अचार, आम की बर्बादी है बड़ी वजह

  • 1/7

राजस्थान के करौली जिले में टोडाभीम उपखंड मुख्यालय कैरी के अचार के लिए और आम के लिए प्रसिद्ध है. इस बार गर्मी कम पड़ने और बरसात अधिक होने के कारण कैरी उगाने वाले किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. करौली जिले में टोडाभीम और करौली कैरी उगाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

  • 2/7

टोडाभीम में कैरी का अचार बड़ी मात्रा में बनता है. यहां के देसी आम भी दूर-दूर तक मांग है. अचार और आम की बिक्री के चलते यहां के लोग कैरी की बागवानी को प्रमुख व्यवसाय के रूप में लेते हैं. यहां किसानों ने सैकड़ों बीघा जमीन में आम के पेड़ लगा रखे हैं. लेकिन इस बार तेज आंधी-तूफान और बरसात के कारण पेड़ों से कैरी झड़ गई. जो बची है, वह कम गर्मी के कारण फूल नहीं पा रही है. 

  • 3/7

यहां तक कि बरसात के कारण कैरी पेड़ में फटने लग गई है. कैरी में रोग लग रहा है जिससे किसान बहुत परेशान हैं. किसानों का कहना है कि इस बार 50 परसेंट से अधिक फसल को नुकसान आंधी-तूफान और बरसात के कारण हुआ है. ऐसे में कैरी के अचार और आम के उत्पादन में इस बार भारी गिरावट देखी जा सकती है.

  • 4/7

बागवानी से जुड़े किसानों ने बताया कि इस बार मौसम में आए बदलाव, अंधड़ और लू से आम की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इससे लगभग 50 फीसद फसल खराब हो गई है. मौसम में आए बदलाव से आम की फसल में फंगस रोक लग गया है जिससे फल काले पड़कर झड़ गए हैं.

  • 5/7

आम की बागवानी में लगे किसान हर साल अच्छा मुनाफा कमाते थे. लेकिन इस साल मौसम की मार के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है. कैरी और आम उगाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई है. पिछले कई साल से लगातार हो रही बारिश की कमी से क्षेत्र में आम के पेड़ सूख रहे हैं और कुछ सूखने के कगार पर हैं. इससे पूरे इलाके में आम के पेड़ों की लगातार कमी होती जा रही है.

  • 6/7

आम की खेती में लगे किसानों ने बताया कि बागवानी के लिए सरकार से कोई विशेष सहायता नहीं दी जाती है. इससे बागवानी के प्रति किसानों का रुझान कम होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मौसम की मार के चलते आम की फसल खराब होने से इस बार अचार बनाकर बेचने वाले व्यवसायियों को भी मायूस होना पड़ेगा.

  • 7/7

आम किसान जगमोहन सैनी कहते हैं, इस बार टोडाभीम क्या, पूरे राजस्थान में आंधी-तूफान, धूल भरी आंधी चल रही है. बरसात बार-बार पड़ रही है. इससे गर्मी बहुत कम पड़ी है. आम और कैरी गर्मियों के फल हैं. गर्मी नहीं पड़ने के कारण कैरी फूल नहीं रही है. आंधी-तूफान से कैरी की फसल में बहुत सारा नुकसान है.