PHOTOS: ट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलती, ध्यान रखें ये बातें

फोटो गैलरी

PHOTOS: ट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलती, ध्यान रखें ये बातें

  • 1/7

किसानों के लिए ट्रैक्टर लेना जितना मुश्किल होता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन अपने हिसाब का सही ट्रैक्टर चुनना होता है. आज बाजार में हर एक कैटेगरी में दर्जनों ट्रैक्टर मिल रहे हैं. यही वजह है कि ज्यादातर किसान ट्रैक्टर लेते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं.

 

  • 2/7

वहीं जो लोग ट्रैक्टर में कम जानकारी रखते हैं या पहली बार नया खरीद रहे हैं, वह किसान अमूमन ज्यादा गलती कर जाते हैं और बाद में पैसा बरबादी के साथ-साथ परेशान भी रहते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जो आपको नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त बहुत काम आएंगी.  
 

  • 3/7

सबसे पहले तो ट्रैक्टर खरीदने तब जाएं जब खुद से ही अपना एक बजट तय कर लिया हो. अगर ऐसा ना किया तो कंपनी का सेल्समैन आपको बजट से ज्यादा महंगा ट्रैक्टर भी दिला सकता है. इसमें एक ट्रिक ये है कि सेल्समैन को हमेशा अपने असली बजट से थोड़ा कम ही बताएं, ताकि मोल भाव करने में भी आसानी रहे.

 

  • 4/7

इसके बाद आपको किस कैटेगरी या कितनी पावर का ट्रैक्टर लेना है, ये भी अपनी जरूरत के हिसाब से निश्चित करें.अगर आपको भारी लोडिंग और हेवी इंप्लीमेंट चलाने हैं तो 40 HP से ज्यादा के ट्रैक्टर खरीदें. वहीं हल्की माल ढुलाई के लिए 30-40 HP की रेंज का ट्रैक्टर ले सकते हैं.
 

  • 5/7

हमेशा ऐसे ब्रांड का ट्रैक्टर चुनें जिसका सर्विस नेटवर्क आपके इलाके में अच्छा हो. जिस कंपनी का ट्रैक्टर ले रहे हैं तो उसके पुराने और वर्तमान ग्राहकों से भी ब्रांड और ट्रैक्टर का रिव्यू लेकर देखें. साथ ही इसकी सर्विस और दूसरी छिपी दिक्कतों के बारे में पता करें.

 

  • 6/7

जिस ट्रैक्टर को ले रहे हैं उसकी चेसिस, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की क्वालिटी भी चेक करें. साथ ही ये भी देखें कि आप इस ट्रैक्टर पर अपनी जरूरत के सारे इंप्लीमेंट चला सकते हैं या नहीं. इसके अलावा ट्रैक्टर के साथ मिलने वाले सारे अटेचमेंट भी जरूर चेक करें

  • 7/7

ट्रैक्टर लेते वक्त इसकी कीमत पर खूब मोलभाव करें, ट्रैक्टर के बीमा से जुड़े भी हर तरह के सवाल करना ना भूलें. ये जरूर पूछें कि क्या करने पर इसकी वारंटी खराब हो सकती है या फिर किस सूरत में बीमा क्लेम नहीं किया जा सकेगा. इस तरह के सारे सवाल सेल्समैन से करना ना भूलें. (ये सभी तस्वीर AI से ली गई हैं)

Latest Photo