फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतने के बाद नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव भांडाहेड़ा पहुंचीं तो लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर चलाकर नंदिनी को गांव तक ले गए. इस दौरान नंदिनी ने भी कुछ देर तक ट्रैक्टर चलाया. गांव में हर व्यक्ति नंदिनी से मिलने के लिए काफी उत्सुक दिखे. गांव के लोगों ने नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा का भी स्वागत किया.
अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद नंदिनी गुप्ता ने हाड़ौती बोली में गांव के लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा. इस दौरान नंदिनी ने अपने पैतृक गांव के प्राचीन मंदिर में जाकर दर्शन कर भगवान से कामना की.
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि पूरे गांव के साथ-साथ कोटा जिले के लिए यह गर्व की बात है कि नंदिनी फेमिना मिस इंडिया बनी हैं. इससे पहले कोटा पहुंचने पर भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नंदिनी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया.
एक सम्मान समारोह में रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के सभी बोर्ड सदस्यों ने नंदिनी गुप्ता को एक पौधा भेंट कर के यह संकल्प लिया कि वह मिस इंडिया नंदिनी की प्रेरणा से पूरे कोटा में एक लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा करेंगे.
मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने घर कोटा में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि बॉलीवुड में अवसर मिलेगा तो वह जरूर काम करेंगी.
(इनपुट- चेतन गुर्जर)