किसानों के लिए खेती में सबसे अधिक काम आने वाली मशीन ट्रैक्टर है. किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है. किसान ट्रैक्टर की सहायता से खेती के अनेक कार्य आसानी से करते हैं. खेत की जुताई से लेकर फसल बेचने तक के काम में ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है. ट्रैक्टर के बढ़ते महत्व को कारण आज हर किसान चाहता है कि उसके पास एक ट्रैक्टर हो ताकि वे खेतीबाड़ी का काम आसानी से निपटा सके. लेकिन, महंगे होने के कारण हर किसान इन्हें खरीद नहीं पाता है. ऐसे ही कम बजट वाले किसानों के लिए है ये पांच ट्रैक्टर.
महिंद्रा जीवो 245 डीआई एक मिनी ट्रैक्टर है, जो भारत के प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक प्रमुख मॉडल है. यह एक सुपर क्लासी ट्रैक्टर है. इसका आकर्षक डिजाइन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. यह कंपनी हमेशा किसानों की पसंद और आवश्यकता के अनुसार ट्रैक्टर बनाती है. यही कारण है कि महिंद्रा जीवो 245 डीआई 4 डब्ल्यू डी मिनी ट्रैक्टर की कीमत, वैल्यू फॉर मनी है. साथ ही यह किसानों के बजट में आसानी से फिट बैठती है. इस ट्रैक्टर की कीमत 5.15 रुपए से शुरू होकर 5.30 लाख रुपए तक है.
फार्मट्रेक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर की लोकप्रियता भी किसानों के बीच काफी ज्यादा है. ये किसानों के बजट के हिसाब से आने वाली ट्रैक्टरों में से एक है. फार्मट्रेक एटम 26 सुपर ट्रैक्टर अपने आकर्षक डिजाइन के साथ ही एक उत्तम दर्जे का ट्रैक्टर है. इसकी कार्य कुशलता के कारण ही ये भारतीय बाजारों में अपनी मांग को बनाए हुए है. भारत में फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर की कीमत 5.40 लाख रुपये से लेकर 5.60 लाख रुपए तक है.
स्वराज कोड सबसे अच्छे आकर्षक डिजाइन अपनी उत्तम गुणवत्ता वाली एक प्रसिद्ध ट्रैक्टर है. स्वराज कोड फ्लैगशिप स्वराज ट्रैक्टर प्रसिद्ध ब्रांड का नया ट्रैक्टर है. इसे हाई-टेक तकनीक, किफायती कीमत और बेहतर माइलेज गारंटी के साथ बाजार में उतारा गया है. यह एक ऐसा ट्रैक्टर है जो कई गुणों से भरपूर है जो किसानों को खेतों में आराम भी प्रदान करता है. स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.95 लाख रुपए तक है. यह छोटे किसानों के लिए काफी उपयुक्त ट्रैक्टर है और कीमत के हिसाब से भी उनकी जेब के अनकूल है.
जॉन डियर 3028 EN सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक उत्तम दर्जे का ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर की खासियत यह है कि इसमें 28 एचपी और 3 सिलेंडर है. उत्पाद इंजन क्षमता खेत में कुशल माइलेज प्रदान करती है. जॉन डियर 3028 EN शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है. जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर की कीमत 6.70 लाख रुपये से लेकर 7.40 लाख रुपए तक है.
सोनालिका जीटी 20 एक 20 एचपी का ट्रैक्टर है. सोनालिका जीटी 20 इंजन की क्षमता 959 सीसी है और इसमें 3 सिलेंडर है, जो कि इंजन रेटेड 2700 आरपीएम उत्पन्न करते हैं. यह किसानों के लिए बजट के हिसाब से किफायती है. खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए ये ट्रैक्टर काफी फायदेमंद है. सोनालिका 20 जीटी ट्रैक्टर की कीमत करीब 3.25 लाख रुपये से 3.60 लाख रुपए है. सोनालिका छोटे किसानों के लिए सस्ती और किफायती ट्रैक्टर है.