Wheat Price: कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक जारी, जान‍िए कहां कितना है दाम

Wheat Price: कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक जारी, जान‍िए कहां कितना है दाम

Wheat Mandi Rate: इस बार बंपर उत्‍पादन के बाद से ही किसानों को गेहूं की अच्‍छी कीमत मिल रही है. यूपी-मप्र समेत कई राज्‍यों की मंडियों में एमएसपी से ऊपर रेट मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर कीमतें 3000 रुपये प्रति क्विंटल पार भी गईं है. जानें 18 जुलाई को कहां कितना भाव मिला.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 18, 2025,
  • Updated Jul 18, 2025, 5:21 PM IST

देशभर में पिछले साल किसानों ने सर्दी के देर से आने के बावजूद जमकर गेहूं की बुवाई की थी. बीच-बीच में मौसम प्रतिकूल भी रहा, लेकिन इस साल अच्‍छी फसल हुई. साथ ही मार्च की शुरुआत के साथ ही मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई थी, जो अब भी बरकरार है. वहीं, किसानों को मंडियों में बंपर आवक के बावजूद बढ़‍िया दाम मिल रहे हैं. सरकार ने चालू सीजन के लिए 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है और लगभग ज्‍यादातर जगहों पर किसान इतना दाम आसानी से हासिल कर रहे हैं. यहां तक कि कई मंंडियों में दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए है. जानिए आज 18 जुलाई को मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, गुजरात और महराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मं‍डियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अशोकनगरशरबती304130413041
बेरसिया (भोपाल)शरबती275927592759
गंजबासौदा (विदिशा)शरबती307232053205
सीहोर (सीहोर)शरबती279627962796
सीहोर (सीहोर)लोकवन247928382838
धार (धार)लोकवन257525752575
गुलाबगंज (विदिशा)लोकवन250025502550
पंधाना (खंडवा)लोकवन250025502510
पिपल्या (मंदसौर)लोकवन250026462500
धार (धार)मालवा शक्ति253025802580
गंजबासौदा (विदिशा)मालवा शक्ति245224522452
अगर (शाजापुर)मिल क्वालिटी254625672567
अमरपाटन (सतना)मिल क्वालिटी246024602460
बुधार (शहडोल)मिल क्वालिटी240024002400
चौरई (छिंदवाड़ा)मिल क्वालिटी258025842584
गंजबासौदा (विदिशा)पिस्सी254425502550
गंजबासौदा (विदिशा)सुजाता245626612541
गंजबासौदा (विदिशा)लोकल254225422542
मैहर (सतना)लोकल240024502400
नागदा (उज्जैन)लोकल271127112711

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
इलाहाबाददड़ा242526202545
ऐट (जालौन - ओरई)दड़ा242524602440
बबराला (बदायूं)दड़ा243024502440
छर्रा (अलीगढ़)दड़ा248025002490
फैजाबाद (अयोध्‍या)दड़ा230023502320
कासगंज (कासगंज)दड़ा250025802525
मुस्करा (हमीरपुर)दड़ा236025602460
पीलीभीत (पीलीभीत)दड़ा248525652525
संडीला (हरदोई)दड़ा245025502500
वज़ीरगंज (बदायूं)दड़ा250025102505

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अनूपगढ़ (अनूपगढ़)दड़ा245024802465
बसी (जयपुर ग्रामीण)अन्य247025512510
भवानी मंडी (झालावाड़)अन्य239025102450
बूंदी (बूंदी)अन्य249025502520
दौसा (दौसा)अन्य240625492522
डूणी (टोंक)147 एवरेज240024782439
डूडा (डूडा)147 एवरेज241026802530
कपासन (चित्तौड़गढ़)लोकवन235025502450
कवाई सलपुरा (बारां)अन्य255725572557
लालसोट (दौसा)अन्य246425322498
मालपुरा (टोंक)अन्य246624762470
निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़)अन्य255028302690
ओसियां मथानिया (जोधपुर ग्रामीण)लोकल240026002500
पदमपुर (गंगानगर)अन्य251425142514
रामगंजमंडी (कोटा)अन्य249226182558
सूरतगढ़ (गंगानगर)अन्य250525052505

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बीड (बीड)अन्य256627532647
देउलगांव राजा (बुलढाणा)अन्य242524252425
देउलगांव राजा (बुलढाणा)अन्य (Non-FAQ)220023502350
गंगाखेड़ (परभणी)अन्य280030002800
हिंगणघाट (वर्धा)अन्य242525402460
हिंगणघाट (वर्धा)अन्य (Non-FAQ)225024202350
हिंगोली (हिंगोली)शरबती245028452647
जामखेड (अहमदनगर)अन्य245026002525
किल्ले धारुर (बीड)अन्य280129002801
लासलगांव (नासिक)महाराष्ट्र 2189251125502531
मंथा (जलना)अन्य242525002450
मुंबई (मुंबई)अन्य280056004200
पैठन (छत्रपति संभाजीनगर)बंसी250025812531
पालघर (ठाणे)अन्य304530453045
पार्टूर (जलना)महाराष्ट्र 2189242525502500
राहुरी (अहमदनगर)अन्य250026002550
सिंदखेड राजा (बुलढाणा)महाराष्ट्र 2189 (Non-FAQ)200022002100
तुलजापुर (धाराशिव)अन्य245027002625
उल्हासनगर (ठाणे)अन्य300034003200

MORE NEWS

Read more!