मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र दाेनों ही राज्य में प्रमुखता से टमाटर की खेती होती है और उत्पादन होता है, जिससे कई एक बड़ी आबादी को इसकी आपूर्ति होती है. बीते कुछ समय से टमाटर के भाव काफी कम चल रहे थे, लेकिन अब कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, दोनों राज्यों की मंडियों में टमाटर की आवक में भी कमी देखी जा रही है. कीमतों में सुधार होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, आम उपभोक्ता पहले से ही ऊंचे दाम पर यह सब्जी खरीद रहे हैं. ऐसे में जानिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की थोक मंडियों में आज 3 अक्टूबर को टमाटर के ताजा भाव...
मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव
- बैतूल मंडी में देशी FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 2000 रुपये, अधिकतम कीमत 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- बुरहानपुर मंडी में अन्य Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम कीमत 2800 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- जबलपुर मंडी में देशी FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1600 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- शिवपुरी जिले की करेरा मंडी में देशी FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 2000 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- सागर जिले की खुरई मंडी में देशी Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1800 रुपये, अधिकतम कीमत 2200 रुपये और मॉडल कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- मुरैना मंडी में टमाटर Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम कीमत 1200 रुपये और मॉडल कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- होशंगाबाद जिले की पिपरिया मंडी में टमाटर FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम कीमत 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- सागर जिले की रेखली मंडी में टमाटर Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1800 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- बड़वानी जिले की सेंधवा मंडी में हाइब्रिड Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 900 रुपये, अधिकतम कीमत 1900 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- श्योपुर जिले की श्योपुरकलां मंडी में टमाटर Non-FAQ ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1500 रुपये, अधिकतम कीमत 1800 रुपये और मॉडल कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव
- अहमदनगर जिले की राहता मंडी में टमाटर की न्यूनतम कीमत 500 रुपये, अधिकतम कीमत 1500 रुपये और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- अहमदनगर जिले की श्रीरामपुर मंडी में टमाटर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम कीमत 1500 रुपये और मॉडल कीमत 1250 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- अमरावती जिले की फल और सब्जी मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1400 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1700 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- चंद्रपुर जिले की चंद्रपुर (गंजवाड़) मंडी में टमाटर न्यूनतम कीमत 800 रुपये, अधिकतम कीमत 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- वहीं, जलगांव मंडी में टमाटर न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम कीमत 2200 रुपये और मॉडल कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- मुंबई मंडी में टमाटर की न्यूनतम कीमत 1900 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- नागपुर जिले की हिंगना मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम कीमत 3500 रुपये और मॉडल कीमत 1675 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- नागपुर जिले की कामठी मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 1520 रुपये, अधिकतम कीमत 2020 रुपये और मॉडल कीमत 1770 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
- नासिक जिले की चांदवड़ मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 750 रुपये, अधिकतम कीमत 1500 रुपये और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
उपज की ग्रेडिंग से जुड़ी जानकारी
FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) और Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्वालिटी) उपज की ग्रेडिंग के लिए अपनाएं जाने वाले टर्म हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो FAQ ग्रेड वाली क्वालिटी में खरी उतरती है और सरकारी खरीद के योग्य मानी जाती है. वहीं, Non-FAQ क्वालिटी के मानकों को पूरा नहीं करती, इसलिए सरकारी खरीद के दायरे के बाहर मानी जाती है, जिसके आधार पर उपज की कीमत तय होती है.