Tomato Price: टमाटर ने तोड़ी आम आदमी की कमर! मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान पर

Tomato Price: टमाटर ने तोड़ी आम आदमी की कमर! मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान पर

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और फसलों के नुकसान के कारण सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. भोपाल की मंडियों में टमाटर 80-100 रुपए प्रति किलो और अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. सप्लाई कम और मांग ज्यादा होने से आने वाले दिनों में भी कीमतों में कमी की उम्मीद कम है.

आसमान छू रहे टमाटर के दामआसमान छू रहे टमाटर के दाम
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 22, 2025,
  • Updated Nov 22, 2025, 12:01 PM IST

देशभर में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. घर चलाने का खर्च बढ़ गया है और रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी अब भारी पड़ रही हैं. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर भोपाल और आसपास के इलाकों में टमाटर, मटर, आलू, भिंडी जैसी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बढ़ती महंगाई का सबसे बड़ा असर आम परिवार और किसानों दोनों पर पड़ रहा है.

टमाटर के दाम क्यों बढ़े?

हाल ही में हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. खेतों में पानी भर जाने से टमाटर, मटर और हरी सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ. इसी कारण मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो गई और दाम बढ़ गए. दुकानदारों के अनुसार, पहले जो टमाटर 1000-1200 रुपये में एक कंडी (बड़ी टोकरी) मिल जाता था, वह अब 1400 रुपये से भी ज्यादा हो गया है. यही वजह है कि बाजार में टमाटर 80-100 रुपये किलो बिक रहा है.

सब्जियों की कमी और बढ़ती मांग

  • भोपाल की करोंद मंडी में सब्जियों की आवक दूसरे जिलों से हो रही है, जैसे-
  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा और सीहोर.
  • लेकिन बारिश के कारण इन जगहों से भी सप्लाई कम हो रही है.
  • सप्लाई कम है और मांग ज्यादा, इसलिए दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले 15–20 दिनों तक कीमतें ऐसे ही ऊंची रह सकती हैं.

आलू और मटर के भी बढ़े दाम?

  • सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पंजाब में बाढ़ के कारण आलू की फसल खराब हो गई है.
  • इससे आलू की कमी होने लगी है.
  • मटर की स्थानीय आवक भी बहुत कम है, इसलिए यह दूसरे राज्यों से आ रहा है.
  • जब बाहर से सब्जियां आती हैं तो उनकी लागत और ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है, जिससे दाम भी बढ़ते हैं.

मंडियों में सब्जियों के वर्तमान दाम

भोपाल की करोंद मंडी में कई सब्जियों की कीमतें बढ़ चुकी हैं. वर्तमान दाम इस प्रकार हैं-

  • टमाटर: 80–100 रुपये किलो
  • मटर: 150 रुपये किलो
  • धनिया: 125 रुपये किलो
  • मुनगा (सहजन): 200 रुपये किलो
  • ग्वारफली: 70 रुपये किलो
  • भिंडी: 70 रुपये किलो
  • गिलकी: 70 रुपये किलो

इन दामों को देखकर साफ समझा जा सकता है कि आम जनता को अभी कुछ दिनों तक महंगाई झेलनी पड़ेगी.

किसानों की बढ़ती मुश्किलें

सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है-

  • बेमौसम बारिश ने फसलें खराब कीं
  • महंगी लागत और कम उत्पादन
  • सरकारी मदद समय पर नहीं पहुंची
  • मंडी में उचित दाम नहीं मिल रहे

जब फसल कम होती है तो किसान की आमदनी घट जाती है, और बाजार में चीजें महंगी हो जाती हैं. इस चक्र का सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्य वर्गीय परिवार झेलता है.

आगे कीमतें क्या कम होंगी?

विशेषज्ञों का अंदाजा है कि 2–3 हफ्तों में स्थिति सुधर सकती है, बशर्ते मौसम सामान्य रहे और नए क्षेत्रों से सब्जियों की आपूर्ति बढ़े. लेकिन फिलहाल टमाटर और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में राहत की उम्मीद कम है. 

ये भी पढ़ें: 

खेती से सिलाई तक: कपास के हर धागे को मजबूत करेगा 10 साल का मिशन
National Cashew Day: जानिए इतना महंगा क्यों होता है काजू, ये हैं 6 बड़ी वजहें 

MORE NEWS

Read more!