Paddy Mandi: हरियाणा में जल्द शुरू होगी धान की खरीद, धोखाधड़ी रोकने को डिजिटल होगी तुलाई

Paddy Mandi: हरियाणा में जल्द शुरू होगी धान की खरीद, धोखाधड़ी रोकने को डिजिटल होगी तुलाई

कल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर धान खरीद की मंजूरी दिलवाई है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में धान खरीद की तारीख तय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीद में आई समस्या के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि पिछले साल 5 अक्टूबर को चुनाव था इसलिए खरीद शुरू नहीं हुई थी, जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था

हरियाणा में जल्द शुरू होगी धान की खरीदीहरियाणा में जल्द शुरू होगी धान की खरीदी
कमलदीप
  • Karnal,
  • Sep 16, 2025,
  • Updated Sep 16, 2025, 4:56 PM IST

करनाल में धान की खरीद कुछ ही दिनों में मंडियों में शुरू होने वाली है. ऐसे में किसानों को अपनी धान की फसल मंडियों में बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर किसान संगठन पहले से ही सतर्क दिख रहे हैं. करनाल में भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम के सदस्यों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया.

हरियाणा में धान की खरीद जल्दी

जिला उपायुक्त से मुलाकात के बाद किसान नेता जगदीप औलख ने कहा कि इस बार हरियाणा में धान की खरीद जल्दी की जाएगी. कल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर धान खरीद की मंजूरी दिलवाई है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में धान खरीद की तारीख तय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीद में आई समस्या के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि पिछले साल 5 अक्टूबर को चुनाव था इसलिए खरीद शुरू नहीं हुई थी, जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और उसके बाद 300 रुपये से 400 रुपये का कट लगाकर धान की फसल खरीदी गई थी. किसान नेट ने जिला उपायुक्त से कहा कि किसान खरीद के दौरान विक्रेताओं का जो कट लगाया जाता है उसे बंद किया जाए, 17 नमी वाली धान की फसल पूरे रेट पर खरीदी जाए.

किसानों ने जिलाधिकारी से की मांग

किसानों ने कहा कि मंडियों में धान की खरीद शुरू होते ही राइस मिलर्स हड़ताल पर चले जाते हैं, यह उनकी आदत है. जैसे ही घड़ी शुरू होती है, वे हड़ताल पर चले जाते हैं. किसानों ने कहा कि अगर किसी को हड़ताल पर जाना है तो अभी जाए, जब खरीद शुरू हो गई है, अगर कोई हड़ताल करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करे, हमने ऐसी मांगें जिलाधिकारी के सामने रखी हैं. सरकार ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनें लगाने का आदेश दिया है, फसल खरीद के दौरान इसे पूरी ताकत से लागू किया जाना चाहिए, हमने ऐसी मांगें जिलाधिकारी के सामने रखी हैं और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस बार किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.

हरियाणा की मंडियों में धान की कीमत

मंडी का नामन्यूनतम कीमत अधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाबैन    265030652900
पानीपत270031002900
पानीपत270030002850
पिपली265031752965

उत्तर प्रदेश की मंडियों में धान की कीमत

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अलीगढ़300031203070
अतरौली250026002550
हाथरस305031003070
जहांगीराबाद304131513101

MORE NEWS

Read more!