Onion Price: केंद्र सरकार हटा सकती है प्याज निर्यात पर शुल्क, जानें क्या है प्याज का मंडी भाव

Onion Price: केंद्र सरकार हटा सकती है प्याज निर्यात पर शुल्क, जानें क्या है प्याज का मंडी भाव

पिछले महीने की 28 तारीख को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे कृषि क्षेत्र की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों से फसलों की बुवाई, खरीद, मौसम और जलाशयों की स्थिति और फसलों के थोक व खुदरा भाव के बारे में जानकारी ली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग बाजारों में प्याज का भाव क्या है.

Onion PriceOnion Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 09, 2025,
  • Updated Mar 09, 2025, 5:35 PM IST

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क लगा रखा है. लेकिन अब इसे हटाने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में नई फसलों की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और प्याज की कीमतें लगातार गिर रही हैं. कृषि मंत्रालय ने हाल ही में पुष्टि की थी कि इस साल प्याज की बुवाई का रकबा पिछले साल से करीब 25 फीसदी ज्यादा है और बंपर पैदावार होगी.

पिछले महीने की 28 तारीख को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे कृषि क्षेत्र की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों से फसलों की बुवाई, खरीद, मौसम और जलाशयों की स्थिति और फसलों के थोक व खुदरा भाव के बारे में जानकारी ली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग बाजारों में प्याज का भाव क्या है.

हरियाणा मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
फतेहाबाद200025002400
गनौर320035003400
गुडगाँव150030002250
हांसी200035003000
हिसार180028002500
लाडवा260026002600
नारनौल200025002500

हिमाचल मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भंतर    300036003300
मंडी(टकोली)250030002800

यूपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अचनेरा238024602420
अहिरोरा200025002000
अजुहा244025802500
अकबरपुर270027502710
अलीगढ़248026002530
बाँदा267028302750
बाराबंकी262027202670
बिजनौर265027002670
फतेहपुर230026002470
फिरोजाबाद240026102500
घिरौर240026002500
गुलावती190021002000
हरदोई255026102585

MORE NEWS

Read more!