Onion Price: प्‍याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों क्‍या है भाव

Onion Price: प्‍याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों क्‍या है भाव

इस साल देश में प्‍याज के रिकॉर्ड बंपर उत्‍पादन का अनुमान है, क्‍योंकि रबी सीजन में प्‍याज की बुवाई में जबरदस्‍त उछाल रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में उत्‍पादन बढ़ने से बाजार में प्‍याज की आवक ज्‍यादा हो रही है और किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है.

Onion PriceOnion Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Mar 20, 2025,
  • Updated Mar 20, 2025, 9:05 PM IST

इस साल देश में प्‍याज के रिकॉर्ड बंपर उत्‍पादन का अनुमान है, क्‍योंकि रबी सीजन में प्‍याज की बुवाई में जबरदस्‍त उछाल रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में उत्‍पादन बढ़ने से बाजार में प्‍याज की आवक ज्‍यादा हो रही है और किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. पिछले महीने की आखिरी तारीख को केंद्रीय कृषि मंत्री ने फसल उत्‍पादन, रकबे और कीमतों पर नियंत्रण को लेकर अध‍िकारियाे के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्‍होंने प्‍याज के बंपर उत्‍पादन से पैदा होने वाली स्थित‍ि को लेकर अध‍िकारियों को कहा था कि वे किसानों को फसल का उचि‍त मूल्‍य द‍िलाने के लिए काम करें, लेकिन जिस प्रकार से ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियाें में प्‍याज की कीमत देखने को मिल रही है, सरकार के किसी एक्‍शन से किसानों को फायदा होता नहीं दिख रहा है. जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों की थोक मंडियों में किसानों को प्‍याज का क्‍या दाम मिल रहा है.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीवैरायटी/क्‍वालिटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
नागपुरलाल100018001600
पुणेलोकल100018001400
मंगल वेधालोकल30017001400
कल्‍याण, ठाणे1st Sort120015001350
कलवनअन्‍य55518001401
येवलालाल30013811250
भुसावललाल100015001200
नागपुरसफेद100016001450
सांगलीलोकल50019001200
चंद्रपुरअन्‍य120020001700

अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीवैरायटी/क्‍वालिटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बाराहाट, बिहारमीडियम260030002800
झंझारपुर, बिहारमीडियम260028002700
जयनगर, बिहारमीडियम380040003900
कोचस, बिहारमीडियम220024002300
विसावदर, गुजरातअन्‍य400580490
जेतपुर, गुजरातअन्‍य60515801205
फतेहाबाद, हरियाणाअन्‍य250028002800
पानीपत, हरियाणाअन्‍य100018001400
रेवाड़ी, हरियाणामीडियम100028001900
मंडी, हिमाचल प्रदेश अन्‍य200026002400

MORE NEWS

Read more!