रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का काम जोर शोर से संपन्न हुआ है. रबी सीजन की खरीद का काम जहां समाप्त हो गया है, वहीं मंडियों में उठान का काम चल रहा है. गौरतलब है कि राज्य के भिवानी जिले में सबसे अधिक सरसों की खरीद हुई है और सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है.
हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. जिले में 226914.62 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी जिले में 95.78 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ. इससे 63542 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है.
प्रवक्ता ने बताया कि रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है. जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, हैफड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 851132.60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. जिले में 839938.95 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है. इस प्रकार जिला सिरसा में कुल 98.68 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है. इससे 50326 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में इस बार गेहूं खरीद में बना नया रिकॉर्ड, बड़े खिलाड़ी साबित हुए निजी व्यापारी
उन्होंने कहा कि मंडियों में इस साल रबी मार्केट सीजन में कुल 816157.68 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई जिसमें से 778737.77 मीट्रिक टन सरसों एजेंसियों द्वारा खरीदा गया. इस प्रकार कुल 98.59 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ है और कुल 259388 किसानों के खातों में रही जमा हुई है.
उन्होंने बताया कि इस साल राज्य की मंडियों में कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. राज्य में कुल 7435720.16 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है. गेहूं के उठान का प्रतिशत 98.88 रहा. इससे प्रदेश के कुल 469830 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है और उन्हें सीधा लाभ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि केंद्र के लिए 7313389.78 मीट्रिक टन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 206922.70 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.
ये भी पढ़ें: Wheat Price: MP-राजस्थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भाव