Gehu Mandi Bhav: गेहूं के दाम में तेजी! इस मंडी में 4211 रुपये क्विंटल पहुंचा भाव

Gehu Mandi Bhav: गेहूं के दाम में तेजी! इस मंडी में 4211 रुपये क्विंटल पहुंचा भाव

Wheat Price: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम MSP से ऊपर बने हुए हैं. कई बाजारों में भाव ₹2600 से ₹2900 प्रति क्विंटल तक पहुंचे हैं. जानिए दोनों राज्‍यों की प्रमुख मंडियों में गेहूं के ताजा भाव...

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Dec 23, 2025,
  • Updated Dec 23, 2025, 4:25 PM IST

देश के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की वि‍भिन्‍न कृषि उपज मंडियों में इस समय भाव मजबूत बने हुए हैं. वहीं, कई बाजारों में दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. आज 23 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों कई मंडियों में गेहूं का मॉडल रेट 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल, जबकि कुछ मंडियों में भाव 2800 रुपये से 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं.

मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर, गुना, नीमच और उज्जैन जैसे प्रमुख बाजारों में गेहूं के दाम लगातार ऊंचे बने हुए हैं. इंदौर मंडी में अधिकतम भाव 2933 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया, जबकि नीमच में यह 2911 प्रति क्विंटल के आसपास रहा. वहीं गुना और धार जैसे इलाकों में भी गेहूं 2850 रुपये से ऊपर बिकता दिखा. दूसरी ओर कुछ मंडियों जैसे गौतमपुरा और जबलपुर में भाव 2200 से 2300 रुपये क्विंटल के दायरे में रहे.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु/क्विंटल)औसत कीमत (रु/क्विंटल)
गौतमपुरा, इंदौरगेहूं (FAQ)220022152215
जबलपुरगेहूं (Non-FAQ)220022002200
पिछोर, शिवपुरीगेहूं (Non-FAQ)229523152305
रामनगर, सतनामिल क्वालिटी (Non-FAQ)231023102310
केवलारी, सिवनीमिल क्वालिटी (Non-FAQ)232523252325
बक्सवाहा, छतरपुरमिल क्वालिटी (Non-FAQ)230023252300
खातेगांव, देवासगेहूं (FAQ)242525052500
हरदामिल क्वालिटी (FAQ)235224892480
बैरसिया, भोपालगेहूं (FAQ)250125012501
कैलारस, मुरैनागेहूं (FAQ)249025002500
जीरापुर, राजगढ़गेहूं (FAQ)250825202520
बदनगर, उज्जैनगेहूं (FAQ)248125202520
आगर, शाजापुरगेहूं (FAQ)252126212621
गुनागेहूं (FAQ)265528902890
इंदौरगेहूं (FAQ)238029332933
नीमचगेहूं (FAQ)277029112911
तराना, उज्जैनगेहूं (FAQ)238128372837
धारमालवा शक्ति (FAQ)285028502850
बीना, सागरगेहूं (FAQ)246126602660
सुवासरा, मंदसौरमिल क्वालिटी (Non-FAQ)240542114211

वहीं, उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की दड़ा किस्म के भाव भी स्थिर और मजबूत नजर आए. बाराबंकी, जौनपुर, सहारनपुर और शामली जैसी मंडियों में दाम 2600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास टिके हुए हैं. बहराइच, बलरामपुर और रायबरेली जैसे जिलों में भी भाव MSP से ऊपर बने हुए हैं.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु/क्विंटल)औसत कीमत (रु/क्विंटल)
नानपारा, बहराइचगेहूं (दड़ा, FAQ)240025002450
बलरामपुरगेहूं (दड़ा, FAQ)240026002500
लालगंज, रायबरेलीगेहूं (दड़ा, FAQ)240025002450
बस्तीगेहूं (दड़ा, FAQ)242525802530
आनंदनगर, महाराजगंजगेहूं (दड़ा, FAQ)242526252525
इटावागेहूं (दड़ा, FAQ)245525102485
हरदोईगेहूं (दड़ा, FAQ)249025302510
मैनपुरीगेहूं (दड़ा, FAQ)247025002480
बांगरमऊ, उन्नावगेहूं (दड़ा, FAQ)245025502500
बरेलीगेहूं (दड़ा, FAQ)250026002560
फर्रुखाबादगेहूं (दड़ा, FAQ)250025852560
जायस, रायबरेलीगेहूं (दड़ा, FAQ)252025802550
मिर्जापुरगेहूं (दड़ा, FAQ)254526152585
बाराबंकीगेहूं (दड़ा, FAQ)254026402590
जौनपुरगेहूं (दड़ा, FAQ)257526302600
सहारनपुरगेहूं (दड़ा, FAQ)250027002600
शामलीगेहूं (दड़ा, FAQ)257026302600
मुगराबादशाहपुर, जौनपुरगेहूं (दड़ा, FAQ)251027102610
आजमगढ़गेहूं (दड़ा, FAQ)250026302570
बुलंदशहरगेहूं (दड़ा, FAQ)254026302590

बता दें कि रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. मौजूदा मंडी भाव इस MSP से ऊपर बने हुए हैं, जिससे किसानों को खुले बाजार में बेहतर रिटर्न मिल रहा है. इसके साथ ही आगामी रबी मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए गेहूं का MSP 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसे बाजार पहले से ही काफी हद तक रिफ्लेक्ट करता नजर आ रहा है.

गेहूं के रकबे में बढ़ाेतरी

वहीं, बीते साल से किसान की गेहूं की मजबूत कीमतों से उत्‍साहित है. साथ ही मॉनसून और मौसम का साथ मिलने से इस साल गेहूं की बुवाई तेज रही और रकबे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चालू रबी सीजन में गेहूं का रकबा पिछले साल की तुलना में बढ़ चुका है और यह 300 लाख हेक्टेयर के आंकड़े को पार कर गया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गेहूं की बुआई में 1 लाख हेक्टेयर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो इस बार उत्पादन नया रिकॉर्ड बना सकता है.

MORE NEWS

Read more!