पहाड़ी मटर की कीमतों से खुश हैं हिमाचल के किसान, 40-45 रुपये किलो तक मिल रहा रेट

पहाड़ी मटर की कीमतों से खुश हैं हिमाचल के किसान, 40-45 रुपये किलो तक मिल रहा रेट

बुधवार को मटर की कीमत में उछाल आया, शिमला और सिरमौर से मटर 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, जबकि कुछ दिन पहले यह 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी. दुर्भाग्य से, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के कारण मटर की फलियां सफेद हो गई हैं, जिससे उनका बाजार मूल्य कम हुआ है. हालांकि उसके रेट में भी बहुत अधिक गिरावट नहीं है.

मटर की खेती के लिए टिप्स. मटर की खेती के लिए टिप्स.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 03, 2025,
  • Updated Apr 03, 2025, 7:56 PM IST

हिमाचल प्रदेश में किसानों को मटर की उपज के अच्छे रेट मिल रहे हैं. जुन्गा तहसील के सिरमौर सीमा से पहाड़ी मटर अब राज्य भर की अलग-अलग मंडियों में पहुंच रही है और किसान मटर की कीमतों से खुश हैं. हाल ही में मटर की कीमत में उछाल आया है और बुधवार को सोलन और ढली सब्जी मंडियों में मटर की औसत कीमत 40 से 45 रुपये प्रति किलो के आसपास रही.

इस साल सर्दियों में कम बारिश के कारण मटर की फसल को कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. जुन्गा क्षेत्र के दयाराम वर्मा और प्रीतम ठाकुर जैसे किसानों ने बताया कि सूखी सर्दियों के कारण उपज औसत रही है. दिलचस्प बात यह है कि मटर की फसल सामान्य से लगभग दो सप्ताह पहले ही तैयार हो गई.

पिछले साल से अधिक है रेट

विनोद कुमार आढ़ती ने बताया कि बुधवार को मटर की कीमत में उछाल आया, शिमला और सिरमौर से मटर 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, जबकि कुछ दिन पहले यह 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी. दुर्भाग्य से, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के कारण मटर की फलियां सफेद हो गई हैं, जिससे उनका बाजार मूल्य कम हुआ है. हालांकि उसके रेट में भी बहुत अधिक गिरावट नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या पीली दाल भी महंगी होगी? आयात शुल्क पर जल्द फैसला लेगी सरकार

ट्रांसपोर्टर प्रदीप बरागटा ने 'Himachal Headlines' को बताया कि मटर की फसल पिछले साल से थोड़ी कम है, फिर भी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. हर साल जुन्गा से मटर की पहली खेप मार्च के आखिर और अप्रैल की शुरुआत में आनी शुरू होती है. मटर के बाद टमाटर, शिमला मिर्च और फ्रेंचबीन का सीजन शुरू होगा.

मटर की उपज से किसान खुश

किसान मटर की उपज से खुश है, साथ ही अच्छे दाम से भी. किसानों को कृषि विभाग ने मशोबरा ब्लॉक क्षेत्र में एचपीएम-1 किस्म के मटर के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाकर अच्छी मदद की है. आमतौर पर 130 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत वाले इन बीजों को 80 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दर पर उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: कपास छोड़कर मटर की खेती में उतरीं गीताबेन, अब कम लागत में मिलने लगा तगड़ा मुनाफा

हिमाचल प्रदेश में मटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यहां की मटर देर से बाजारों में उतरती है और अच्छे रेट पर बिकती है. यही वजह है कि उत्तरी राज्यों में मटर का सीजन खत्म हो गया है, इसके बाद भी बाजार में मटर की सप्लाई देखने को मिल रही है. यह सप्लाई हिमाचल प्रदेश से आ रही है जिसमें अप्रैल में और तेजी आने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!