14 May Apple Price: हिमाचल की इस मंडी में बढ़े सेब के दाम, 20000 रुपये क्विंटल पहुंचा भाव

14 May Apple Price: हिमाचल की इस मंडी में बढ़े सेब के दाम, 20000 रुपये क्विंटल पहुंचा भाव

गर्मी के मौसम में मौसमी फलों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं सेब के दाम में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच हिमाचल के बाजारों में सेब का दाम 20000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है जो कि किसानों के लिए अच्छी खबर है.

सेब की कीमत में बढ़तसेब की कीमत में बढ़त
प्राची वत्स
  • Noida,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 6:05 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है. जब लगभग पूरी दुनिया ने भारत के कदम का समर्थन किया, तो कुछ देश ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के साथ खड़े थे. तुर्की उनमें से एक है, जिसके कारण अब भारत में 'बॉयकॉट तुर्की' का नारा जोर पकड़ रहा है. तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन करके अप्रत्यक्ष रूप से भारत के खिलाफ अपना रुख साफ कर दिया. इसका असर भारत में तुरंत देखने को मिला. भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्की से आने वाले सेब का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. नतीजतन, तुर्की के सेब अब बाजार से लगभग गायब हो गए हैं. इस बीच, ऐसा लग रहा है कि भारतीय सेब की मांग लगातार बढ़ रही है. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग बाजारों में सेब का क्या भाव है.

14 मई को हिमाचल की मंडियों में सेब का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
चंबा120001400013000
धनोटू (मंडी)150001600015000
धर्मशाला150001550015250
हमीरपुर160001700016500
हमीरपुर(नादौन)160001700016500
कांगड़ा150002000017500
कांगड़ा(बैजनाथ)155001650016000

हिमाचल की मंडियों में सेब का न्यूनतम भाव 12000 रुपये क्विंटल चंबा मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो कांगड़ा मंडी में 20000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

14 मई को हरियाणा की मंडियों में सेब का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहादुरगढ़150001600015500
बरारा8000150008000
बरवाला(हिसार)700090008000
फतेहाबाद100001000010000
घरौंदा100001100011000
गोहाना100001300012000

14 मई को हरियाणा की मंडियों में सेब का न्यूनतम भाव 7000 रुपये क्विंटल बरवाला मंडी हिसार में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो 16000 रुपये क्विंटल बहादुरगढ़ मंडी में दर्ज किया गया.

14 मई को जम्मू कश्मीर की मंडियों में सेब का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बटोटे8000100009000
कठुआ100001200011000
नरवाल जम्मू80001600012000
राजौरी120001300012500
उधमपुर100001500012500

14 मई जम्मू-कश्मीर की मंडियों में सेब का न्यूनतम भाव 8000 रुपये क्विंटल बटोटे और नरवाल जम्मू मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो नरवाल जम्मू मंडी में 16000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

14 मई को पंजाब की मंडियों में सेब का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
दीनानगर700090008000
फिरोजपुर शहर80001200010000
गढ़ शंकर800090008500
गढ़शंकर(महलपुर)7000100009000
गुरदासपुर700090008000
जगराओं800090008500

14 मई को पंजाब की दीनानगर, गढ़शंकर और गुरदासपुर मंडी में सेब का न्यूनतम भाव 7000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो फिरोजपुर शहर मंडी में 12000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!