आधा मई बीतने के बाद मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

आधा मई बीतने के बाद मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. वहीं, पंजाब में भी किसान बड़ी मात्रा में उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. इन राज्‍यों समेत कई अन्‍य प्रदेशाें में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों में गेहूं क्‍या भाव चल रहा है.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 5:20 PM IST

मई के शुरुआती दो हफ्ते यानी लगभग आधा महीना बीत चुका है और देशभर में कई राज्‍यों में गेहूं की खरीद अभी जारी है. मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई. हालांकि, इक्‍का-दुक्‍का राज्‍यों में सरकारी खरीद की प्रक्रिया समाप्‍त हो गई, जिसमें मध्‍य प्रदेश शामिल है. वहीं, कुछ राज्‍यों में गेहूं की कटाई धीमी गति से चल रही है. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और पंजाब समेत कई राज्‍यों में खरीद तेज बनी हुई है. बुधवार 14 मई को शाम 4 बजे तक उत्‍तप्रदेश में 49,395.42 टन, राजस्‍थान में 340.90 टन और पंजाब में 4,451.95 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. केंद्र ने गेहूं के लिए 2425 रुपये एमएसपी तय किया है. ऐसे में जानिए तीनों राज्‍यों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है…

यूपी की मंडि‍यों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सीतापुरदड़ा240524602430
तमकुही रोडदड़ा242524402430
विलथरा रोडदड़ा250026002550
पुवाहादड़ा242524452435
रायबरेलीदड़ा240024402425
नवाबगंजदड़ा242524802475
मुजफ्फरनगरदड़ा242525002450
लखनऊदड़ा242524602425
लखीमपुरदड़ा220023502280
फैजाबाददड़ा225023702350

लखीमपुर अनाज मंडी में गेहूं की कीमतें एमएसपी के नीचे दर्ज की गई और इसके अलावा भी कई मंडियों में कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी के आसपास या इससे ऊपर ही दर्ज की गईं.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बस्‍सीअन्‍य242725452486
कपासनलोकवन240028002600
लालसोटअन्‍य235025722473
मालपुराअन्‍य230023922346
मंडावरीअन्‍य243125252500
मनोहर थाना147 Average245025602505
ओसियां-मथानियांलोकल270029002800
रानीअन्‍य244624602450
सूरतगढ़अन्‍य248025452518
विजयनगर, ब्‍यावरअन्‍य225024502350

राजस्‍थान में एक-दो मं‍डियों को छोड़कर लगभग सभी मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें एमसपी के ऊपर दर्ज की गई, जबकि‍ न्‍यूनतम कीमतें भी एमएसपी के आसपास ही दर्ज की गईं.

पंजाब की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़147 एवरेज242524302425
बिलगाअन्‍य242524252425
बिलगा (तलवां)NA242524252425
जलालाबादअन्‍य242524302425
जालंधरअन्‍य243024302430
जालंधर शहरअन्‍य243024302430
कोट ईसे खानअन्‍य242524352430
नाकोदरअन्‍य242524252425
फिल्‍लौरअन्‍य242524252425
तरण तारणअन्‍य242524302425

पंजाब की ज्‍यादर मंडियों में कीमत एमएसपी के समान बनी रहीं. कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी से मात्र 5-10 रुपये अध‍िक दर्ज की गईं.

MORE NEWS

Read more!