उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मौजूद बुंदेलखंड इलाका ऐतिहासिक विरासत स्थलों से लेकर, प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व की तमाम गुमनाम मॉन्यूमेंट्स से भरा पड़ा है. इस कारण इस इलाके में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. यूपी की योगी सरकार ने इन संभावनाओं का उचित दोहन करते हुए बुंदेलखंड की गौरव गाथा से दुनिया भर के सैलानियों को रूबरू कराने की योजना को जमीन पर उतारने का फैसला किया है. इसके तहत सरकार 16 दिन तक चलने वाले 'बुंदेलखंड गौरव महोत्सव' का आयोजन करेगी. इलाके के सभी 7 जिलों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव आगामी 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसमें बुंदेलखंड की अनूठी कला, संस्कृति और ऐतिहासिक पहचान काे तमाम रूपों में पेश किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रही वीरों की धरती बुंदेलखंड को अब इस दौर से बाहर लाने के लिए योगी सरकार ने इस महोत्सव के आयोजन की पहल की है. इसके तहत बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास से लोगों को रूबरू कराने के लिए 16 दिन तक चलने वाले बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन 23 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें, Hybrid Fodder : यूपी की ये घास अपने पशुओं के लिए उगायेंगे अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के किसान
महोत्सव का आगाज 23 जनवरी को झांसी में होगा और इसका समापन 18 फरवरी को बांदा के कलिंजर फोर्ट में होगा. इस दौरान झांसी में 23 से 25 जनवरी, ललितपुर में 28 से 29 जनवरी, जालौन में 1 से 2 फरवरी, हमीरपुर में 5 से 6 फरवरी, महोबा में 9 से 10 फरवरी, चित्रकूट में 13-14 फरवरी, बांदा में 16 से 18 फरवरी के दौरान हेरिटेज वॉक सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ सैलानी ले सकेंगे. इसमें बुंदेलखंड के यशोगान से जुड़े आल्हा गायन भी मुख्य आकर्षण होगा. इसकी शुरुआत झांसी से होगी जहां बरुआसागर किला और रानी लक्ष्मीबाई के किले के बारे में सैलानी जान सकेंगे.
महोत्सव में पर्यटकों को ललितपुर के देवगढ़ स्थित दशावतार मन्दिर के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि गुप्त काल में बना देवगढ़ स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. हमीरपुर में आयोजित होने वाली हेरिटेज वॉक में सरीला किला और राम जानकी मंदिर का इतिहास एवं उसकी वास्तुकला के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
महोबा की हेरिटेज वॉक में रहेलिया सूर्य मंदिर का इतिहास पता चलेगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कोर्णाक के सूर्य मंदिर से भी प्राचीन है. वहीं पर्यटक चित्रकूट में गणेश बाग और मडफा का किला घूम सकते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह ऋषि- मुनियों का प्रिय तपोवन रहा है. इसके अलावा बांदा स्थित कालिंजर किले का इतिहास भी हेरिटेज वॉक के माध्यम से पर्यटक जान सकेंगे, जहां का नीलकंठ मंदिर प्रसिद्ध है. वहीं, पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए यहां पर शानदार टेंट सिटी भी बनवा रहा है. गौरव महोत्सव की शुरुआत Green Firecracker Show के साथ होगी. इसके बाद लोग निःशुल्क हॉट एयर बैलून की सैर और योग, दोनों का लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें, Solar Energy : यूपी में किसानों को सिंचाई की बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा, निजी नलकूपों का किया जाएगा सोलराइजेशन
मेश्राम ने बताया कि महोत्सव में 3 Hot air Balloon की व्यवस्था होगी, जिस पर एक बार में लगभग 15 लोग सैर कर सकेंगे. इतना ही नहीं, विभाग द्वारा Wellness Tourism को ध्यान में रखते हुए योग की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सांस्कृतिक संगीत के कार्यक्रम भी होंगे. पर्यटन विभाग ने महोत्सव में Watersports में दिलचस्पी रखने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की है. इस दौरान पर्यटकों को Boat Ride से लेकर रिंगों राइड, ड्रैगन राइड, बनाना राइड और कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा. वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा Musical Events भी महोत्सव की भव्यता को बढ़ाएंगे.
इस कड़ी में झांसी के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, ललितपुर में श्री कल्याण सिंह ऑडिटोरियम, जालौन में टाउन हॉल ऑडिटोरियम, हमीरपुर में पुलिस लाइन ग्राउंड, महोबा में मुक्ताकाशी मंच, कीरत सागर, चित्रकूट में रामायण मेला मैदान और बांदा में मेला ग्राउंड कलिंजर फोर्ट में म्यूजिकल इवेंट्स का आयोजन होगा. बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में सैलानियों को लुभाने के लिए कालिंजर फोर्ट में Tent City बनायी जा रही है. इसमें 5 Star Hotel जैसी सुविधाएं मिलेंगी. आधुनिक व लग्जरी टेंट सिटी बुंदेलखंड के पर्यटन को नया आयाम देगी.