Mango festival:विदेशों में हो रही है उत्तर प्रदेश के आम की चर्चा, किसानों के हित में प्रदेश में बनेगा सुगम निर्यात मॉडल

Mango festival:विदेशों में हो रही है उत्तर प्रदेश के आम की चर्चा, किसानों के हित में प्रदेश में बनेगा सुगम निर्यात मॉडल

उत्तर प्रदेश के आम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. आम उत्पादक बढ़ते निर्यात से खासे उत्साहित है. उद्यान विभाग द्वारा आम उत्पादकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आम महोत्सव के समापन के अवसर पर यह बातें कहीं

आम महोत्सव का हुआ समापन आम महोत्सव का हुआ समापन
धर्मेंद्र सिंह
  • lucknow ,
  • Jul 16, 2023,
  • Updated Jul 16, 2023, 9:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के आम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. आम उत्पादक बढ़ते निर्यात से खासे उत्साहित है. उद्यान विभाग द्वारा आम उत्पादकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आम महोत्सव के समापन के अवसर पर यह बातें कहीं. उद्यान मंत्री ने कहा कि आम महोत्सव की गूंज दुबई, बहरीन से लेकर मास्को तक सुनाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों का सम्मान विदेशों में भी हो रहा है. उन्होंने आम उत्पादकों से कहा कि आपके आम को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने का काम उद्यान विभाग कर रहा है. आम की भांति अन्य फसलों के निर्यात हेतु वैश्विक बाजार में अवसर तलाश किए जाएं जिससे कि किसानों को अच्छा बाजार मिलेगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी . 

विदेशों में भी होने लगी है यूपी के आम की मांग

मास्को में चार दिवसीय इंटरनेशनल मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के आमों को खूब सराहा गया. इसके साथ ही यूपी का आम दुबई, बहरीन और जापान तक पहुंचा है. भारतीय आम की मांग में भी तेजी से इजाफा हुआ है जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिल रहा है. प्रदेश के उद्यान मंत्री ने कहा कि किसानों को सुगम निर्यात के मॉडल शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा जिससे किसान अपने उत्पाद का निर्यात स्वयं कर सकेंगे.

 ये भी पढ़ें :Biggest mango: कभी देखा है 5 किलो का विशालकाय आम, मध्यप्रदेश में इस जगह पर होती है इस ख़ास किस्म की पैदावार

आम महोत्सव का हुआ समापन

लखनऊ में चल रहे राज्यस्तरीय आम महोत्सव का रविवार को समापन हो गया प्रदेश के उद्यान मंत्री ने आम के विभिन्न प्रजातियों की 7 श्रेणियों एवं 47 वर्गों की प्रतियोगिता में 51 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय श्रेणी के कुल 123 पुरस्कार तथा आम आधारित संरक्षित उत्पादों की प्रतियोगिता के 11 वर्गों के 25 विजेताओं को 36 पुरस्कार प्रदान किए गए. महोत्सव में सर्वाधिक 20 पुरस्कार मलिहाबाद की इकबाल अहमद को प्राप्त हुए हैं. वहीं लखनऊ के एसपी शुक्ला को 13 पुरस्कार मिले हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश से आये किसान  युवराज सिंह और प्रदीप सिंह राठौर को भी 7 पुरस्कार मिले हैं. प्रदेश के उद्यान निदेशक डॉ. आर. के तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने उत्पाद की स्वयं ही प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग का प्रयास प्रारंभ करें जिससे कि किसानों को उनके उत्पाद का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके.

 

 

MORE NEWS

Read more!