क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार अब बनारस में पूरी तरीके से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है. वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक अजेय प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है. आज फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए फाइनल जीतने की उम्मीद भारतीय टीम के बढ़ने लगी है. काशी के बुनकरों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पेशल बनारसी साड़ी तैयार की है. यह साड़ी क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को अनोखा उपहार देने के लिए बुनकरों ने खास तौर पर एक साड़ी बनाई है. यह साड़ी हथकरघा से बनाई गई है जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है. इसमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी, स्टंप, बैट-बॉल डिजाइन किए गए हैं जो देखने में बेहद आकर्षक हैं. यह उपहार भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद बनारसी बुनकर समर्पित करेंगे.
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा हैं. 12 साल बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने की फिर से उम्मीद जाग गई है. भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता भी लगा हुआ है. पूरे देश में भारतीय टीम को विश्व विजयी बनाने के लिए अलग-अलग तरह के पूजा-पाठ के आयोजन भी चल रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम को काशी के कश्यम सृजन फाउंडेशन के बुनकरों द्वारा अनोखा उपहार तैयार किया जा रहा है. भारतीय टीम के लिए तैयार की गई बनारसी साड़ी को बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा है. साड़ी बनाने में 20,000 रुपये की लागत आई है. यह साड़ी मैन इन ब्लू के लिए ब्लू कलर की साड़ी में गोल्डेन कलर का वर्ल्ड कप ट्राफी, क्रिकेट के स्टंप एवं बैट-बॉल से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :Wheat Rice Price: क्या आटा और चावल महंगा होने वाला है? बफर स्टॉक से 3 लाख टन खाद्यान्न की बिक्री
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कश्यम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले ही काशी के बुनकरों को लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम यह वर्ल्ड कप मैच जीतेगी इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम को अनोखे अंदाज में खास उपहार देने के लिए खास प्रकार से साड़ी बनाने के लिए कार्य किया. साड़ी डिजाइन करने एवं हथकरघा से बनाने में काफी समय लगा है. पहले साड़ी बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा उसके बाद दूसरी साड़ी बनाने में 15 दिन लगे. अब इन साड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को काशी के बुनकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के बाद गिफ्ट देना चाहते हैं.
बनारस के बुनकरों द्वारा तैयार की गई सिल्क की साड़ी का क्रेज आज भी पूरे विश्व में कायम है बनारसी साड़ी के बिना आज भी दुल्हन नहीं सजती है. उत्तर प्रदेश के एक जनपद एक उत्पाद के रूप में भी बनारसी साड़ी मुख्य उत्पाद है. हथकरघा के माध्यम से बुनकरों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. यहां की तैयार बनारसी साड़ी के दीवाने बड़े उद्योगपति भी है. खुद मुकेश अंबानी की बेटी और बेटे की शादी के लिए भी बनारस से ही खास तौर पर साड़ी तैयार की गई.
ये भी पढ़ें :Success Story: एक जंबो अमरूद की कीमत 150 रुपये, किसान ने बताया बागवानी से लाखों की कमाई का राज