दिल्ली में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद आगे आ रहे हैं. किसानों की समस्याओं को निपटाने के लिए बीजेपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने उपराज्यपाल से मदद मांगी. इस दौरान सभी सांसदों ने उपराज्यपाल को चारसूत्री मांगपत्र भी सौंपा. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करने वाले सांसदों में रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत और योगेंद्र चंदौलिया शामिल थे.
उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसदों ने दिल्ली के किसानों की कई समस्याओं को उनके सामने रखा. सांसदों ने बताया कि 16000 किसानों के आवेदन दिल्ली सरकार के भूमि एवं भवन विभाग के पास लंबित पड़े हैं. ये सभी आवेदन जमीन के दाखिल खारिज से जुड़े हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल को बताया कि मृतक किसानों के परिजनों को अपनी ही संपत्ति का हक हासिल करने में परेशानी हो रही है क्योंकि संपत्ति के दाखिल खारिज की प्रक्रिया अभी बंद है. इसके कारण किसानों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः किसानों को उत्तम क्वालिटी के मिलेंगे बीज, सीड पार्क बनाने के लिए यूपी सरकार देगी जमीन
उपराज्यपाल से मुलाकात के दौरान बीजेपी सासदों ने अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को बिजली कनेक्शन मिलने में हो रही परेशानी का मामला उठाया. मुलाकात के दौरान सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एलजी से कहा कि बिजली कंपनियों के एक नियम से लोगों को परेशानी हो रही है.
सांसदों ने एलजी के सामने अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले किसानों की समस्या पर खास ध्यान दिलाया. सांसदों ने कहा कि किसानों को बिजली का कनेक्शन देने में प्रताड़ित किया जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ किसान इससे परेशान हैं. यह प्रताड़ना 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) के नाम पर किया जा रहा है. बिजली कंपनियां किसानों से यह एनओसी दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से मांग रही हैं. बिधूड़ी ने एलजी से मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिन बस्तियों को अनधिकृत कॉलोनियों के अभी तक नक्शे में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें शामिल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में कैसे मिलेगा खाद-बीज बेचने का लाइसेंस, कितनी देनी होगी फीस?
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इन्हीं कारणों को लेकर बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की. दिल्ली में किसानों की समस्या आज भी एक बड़ी बनी हुई है. इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार राज्य की केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रहे हैं.