किसानों को उत्तम क्वालिटी के मिलेंगे बीज, सीड पार्क बनाने के लिए यूपी सरकार देगी जमीन

किसानों को उत्तम क्वालिटी के मिलेंगे बीज, सीड पार्क बनाने के लिए यूपी सरकार देगी जमीन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKV) के तहत बुंदेलखंड के 7 जनपदों में इक्रीसेट से साथ किसानों की बेहतरी के लिए काम चल रहा है. श्रीअन्न फसलों के उत्तम क्वालिटी वाले बीज उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं. इसके अलावा मूंगफली के बीज भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल बुंदेलखंड में किया जाएगा.

Advertisement
किसानों को उत्तम क्वालिटी के मिलेंगे बीज, सीड पार्क बनाने के लिए यूपी सरकार देगी जमीनसीड पार्क के माध्यम से किसानों को कम दरों पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे.

कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार तेज गति से काम कर रही है. इसी कड़ी में किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने के लिए सीड पार्क बनाने की घोषणा की गई है. इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश सरकार देगी. सीड पार्क में उत्तम क्वालिटी के बीजों का विकास और शोध किया जाएगा. सीड पार्क के माध्यम से किसानों को कम दरों पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उपज की क्वालिटी बेहतर हो सके. वहीं, श्रीअन्न फसलों और मूंगफली की खेती के लिए हैदराबाद स्थित इक्रीसेट से उत्तम क्वालिटी के बीज लिए गए हैं, जिन्हें बुदेलखंड के किसानों को खेती के लिए दिया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख ने तेलंगाना के हैदराबाद में इक्रीसेट (ICRISAT) का दौरा किया और वहां बीजों के उत्पादन, रिसर्च और रखरखाव तकनीक की जानकारी ली. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) में फसलों के बीजों की क्वालिटी बेहतर करने के लिए रिसर्च की जाती है और उन्हें उत्पादित किया जाता है. यहां अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में भी इक्रीसेट के तहत सीड पार्क स्थापित किया जाएगा.  

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार हैदराबाद में इक्रीसेट की कार्यशैली को जानने के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख ने यूपी कृषि विभाग की टीम के साथ तीसरी बार विजिट की. हैदराबाद में हुई बैठक में यूपी कृषि विभाग और इक्रीसेट के साथ बुंदेलखंड में किसानों की बेहतरी के लिये और तेजी से काम करने पर सहमति बनी. बुंदेलखंड के गर्म और सूखाग्रस्त इलाकों में फसलों के उत्पादन को लेकर काम करने की बात कही गई. 

इक्रीसेट के बीजों का बुंदेलखंड में इस्तेमाल होगा  

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKV) के तहत बुंदेलखंड के 7 जनपदों में इक्रीसेट से साथ किसानों की बेहतरी के लिए काम चल रहा है. बाजरा, ज्वार, सावां, कोदो और मड़ूवा के उत्तम क्वालिटी वाले बीज उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं, ताकि मिलेट्स फसलों की खेती को और बढ़ाया जा सके. बुंदेलखंड क्षेत्र में अच्छी मूंगफली की खेती होती है. इक्रीसेट के सहयोग से मूंगफली की उत्तम प्रजाति के बीज से उत्तर प्रदेश में मूंगफली की खेती को बढ़ाया जाएगा. साथ ही इक्रीसेट का एक सब स्टेशन खोलने का भी अनुरोध किया गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी. 

Image

सीड पार्क बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव लिए 

उत्तर प्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें यूपी में सीड पार्क बनाने पर सहमति बनी है. हैदराबाद में स्थित सीड पार्क के अधिकारियों से सुझाव लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश में सीड पार्क बनने से किसान भाइयों को कम लागत में उत्तम क्लाविटी के बीज उपलब्ध हो सकेंगे. सीड पार्क को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT