महाराष्ट्र: अगले 2-3 दिनों में होगा फसलों का पंचनामा, सीएम फडणवीस बोले- दिवाली से पहले किसानों तक पहुंचेगा पैसा

महाराष्ट्र: अगले 2-3 दिनों में होगा फसलों का पंचनामा, सीएम फडणवीस बोले- दिवाली से पहले किसानों तक पहुंचेगा पैसा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों के खातों में दिवाली से पहले से किसानों तक सहायता पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि सह-प्रधान नीति बनाकर किसानों को वित्तीय सहायता की घोषणा की जाएगी.

Maharashtra Chief Minister Devendra FadnavisMaharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis
क‍िसान तक
  • मुंबई,
  • Sep 30, 2025,
  • Updated Sep 30, 2025, 4:10 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को आर्थिक राहत देने को लेकर कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में फसल नुकसान का आकलन किया जाएगा क्योंकि खेतों में पानी अभी भी घट रहा है. सीएम ने कहा कि सह-प्रधान नीति बनाकर किसानों को वित्तीय सहायता की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण पूरे राज्य में लगभग 60 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई जो महाराष्ट्र की टोटल खेती का करीब आधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई-अगस्त में नष्ट हुई फसल के लिए 2215 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं.

सरकारी प्रस्ताव में 'अतिवृष्टि' जैसा कोई शब्द नहीं 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम अगली कैबिनेट बैठक में सहायता की घोषणा करेंगे. हम आश्वासन देते हैं कि दिवाली से पहले किसानों तक सहायता पहुंच जाएगी. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में अतिवृष्टि घोषित करने को लेकर भी रुख साफ किया. सीएम ने कहा कि सरकारी प्रस्ताव में 'अतिवृष्टि' जैसा कोई शब्द नहीं है. इसलिए, हम प्राकृतिक आपदा के सभी मानदंडों पर विचार करेंगे और किसानों को सहायता देने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बाढ़ राहत पैकेज के लिए केंद्र सरकार से मांग उठाई है. चूंकि पंचनामा (क्षति आकलन) अभी भी जारी है, हम उसी के आधार पर एक अंतिम प्रस्ताव तैयार करेंगे और उसे भेजेंगे.

मराठवाड़ा के हालात की समीक्षा की

बता दें कि इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मराठवाड़ा की स्थिति की समीक्षा की थी, जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश और बाढ़ से बड़े स्तर पर संपत्ति और कृषि भूमि को व्यापक नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने नांदेड़ प्रशासन को जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के बीच सभी आपदा प्रबंधन प्रणालियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया. फडणवीस राज्य के विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रभावित जिलों के स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं. 

अपलोड की जाएगी प्रभावित किसानों की लिस्ट

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 1 जून से अब तक मानसून से संबंधित घटनाओं में कुल 104 लोगों की मौत हो चुकी हैं. संभागीय आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक वर्षा से क्षेत्र के 3050 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, नांदेड़, धाराशिव, हिंगोली, लातूर और बीड जिले शामिल हैं, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है और किसानों को नुकसान हुआ है. संभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर ने बताया कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी लिस्ट अपलोड की जाएगी और किसानों को ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) करानी होगी और उनके बैंक खातों में सहायता राशि प्राप्त होगी.

(रिपोर्ट- रित्विक भालेकर)

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!