अगर आपने खेती-बाड़ी की पढ़ाई की है, रिसर्च में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल, जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसे लेकर 19 दिसंबर को एक पत्र भी जारी किया गया है. खास बात ये कि इसके लिए 'वॉक इन इंटरव्यू' रखा गया है. बस आपको दस्तावेज लेकर यूनिवर्सिटी में जाना है और इंटरव्यू देना है. इसके तहत कुल 28 पदों पर भर्ती निकाली गई है जो कि टाइम बाउंड/कांट्रैक्चुअल है.
इसके तहत चार रिसर्च एसोसिएट्स, 11 सीनियर रिसर्च फेलो, तीन यंग प्रोफेशनल्स-1 और 10 फील्ड असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आपको अपने ओरिजिनल कागजात और आवेदन फॉर्म के दो सेट लेकर जाना है. अटेस्टेड फोटो और दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर जाना है. नीचे बताई गई तारीख को 9.30 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में जाना है. अधिक जानकारी के लिए www.jnkvv.org वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इस तारीख को है इंटरव्यू
- रिसर्च एसोसिएट के लिए 7 जनवरी 2025
- सीनियर रिसर्च फेलो के लिए 8 जनवरी 2025
- फील्ड असिस्टेंट के लिए 21 जनवरी 2025
- यंग प्रोफेशनल्स के लिए 22 जनवरी 2025
इन पदों की बहाली मध्य प्रदेश में धान की क्लाइमेट स्मार्ट, बायो फोर्टिफाइड एचवाईवी किस्म पर रिसर्च के लिए की जा रही है. जो कैंडिडेट फॉर्म में बताई गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं वे अपने एकेडमिक रिकॉर्ड के सभी कागज, साथ में पासपोर्ट साइज फोटो, 100 रुपये का डीडी या पोस्टल ऑर्डर लेकर जाएं. परीक्षा स्थल का पता है- ऑफिस ऑफ डीन, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जबलपुर.
किस पद पर कितनी वैकेंसी
- रिसर्च एसोसिएट-प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स के लिए 2 पोस्ट.
- रिसर्च एसोसिएट्स-आरएस और जीआईएस- 01 पोस्ट.
- रिसर्च एसोसिएट्स-बायो इनफॉरमेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-आरएस और जीआईएस-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-बायोटेक्नोलॉजी-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-प्लांट पैथोलॉजी-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो, जबलपुर-प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स-02 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो, रीवा-प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो, डिंडोरी-प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-प्लांट बायोटेक्नोलॉजी या मोलेक्युलर बायोलॉजी और बायोटेक्नलॉजी या प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स, बालाघाट-01 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-प्लांट फीजियोलॉजी-02 पोस्ट.
- सीनियर रिसर्च फेलो-सोशल साइंस- 01 पोस्ट.
- यंग प्रोफेशनल-1-कंप्यूटर-01 पोस्ट.
- यंग प्रोफेशनल-1-ऑफिस असिस्टेंट-01 पोस्ट.
- यंग प्रोफेशनल-1-अकाउंट्स-01 पोस्ट.
- फील्ड असिस्टेंट, जबलपुर-07 पोस्ट.
- फील्ड असिस्टेंट,रीवा-01 पोस्ट.
- फील्ड असिस्टेंट, बालाघाट-01 पोस्ट.
- फील्ड असिस्टेंट, डिंडोरी-01 पोस्ट.
कितनी होनी चाहिए उम्र
- रिसर्च एसोसिएट (आरए)- 40 वर्ष
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ)- 35 वर्ष
- यंग प्रोफेशनल- I (वाईपी-I) 35 वर्ष
- फील्ड असिस्टेंट 35 वर्ष
कितनी होगी सैलरी
- रिसर्च एसोसिएट पीएचडी के साथ 67000/- प्रति माह प्लस एचआरए (वी.वी. नियमों के अनुसार).
- रिसर्च एसोसिएट मास्टर्स के साथ 61000/- प्रति माह प्लस एचआरए (वी.वी. नियमों के अनुसार).
- सीनियर रिसर्च फेलो 37000/- प्रति माह प्लस एचआरए (वी.वी. नियमों के अनुसार) I और II वर्ष के लिए और 42000/- रुपये प्लस एचआरए (वी.वी. नियमों के अनुसार) III वर्ष के लिए.
- यंग प्रोफेशनल-I 30000/- कॉन्सोलिडेटेड प्रति माह.
- प्रोजेक्ट/फील्ड सहायक 18000/- कॉन्सोलिडेटेड प्रति माह.