उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) इस बार एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा. यहां हॉल नंबर 9 में लगने वाला ओडीओपी पवेलियन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, शिल्प और कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करेगा. यहां हर जिले की अपनी पहचान और अपनी कहानी उसके सिग्नेचर प्रोडक्ट के जरिए जीवंत दिखाई देगी. प्रदर्शनी में समूचे प्रदेश के उत्पादों से सजे कुल 343 स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो प्रदेश और हर जिले की कहानी बयां करेंगे.
ओडीओपी पवेलियन में परंपरा और भविष्य का संगम देखने को मिलेगा. भदोही के कालीन, फिरोजाबाद की कांच की कारीगरी, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की लकड़ी पर नक्काशी दर्शकों को आकर्षित करेगी. यह पवेलियन लोकल से ग्लोबल की पहल को साकार करेगा और राज्य की कला, कारीगरी और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा.
ओडीओपी पवेलियन को ग्लोबल मार्केटप्लेस की तरह डिजाइन किया गया है. आगंतुकों को उत्पादों की विविधता देखने का अवसर मिलेगा और यह समझने का मौका मिलेगा कि हर जिले का यह उत्पाद किस तरह वहां की संस्कृति, इतिहास और समाज से जुड़ा हुआ है. यह स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय बायर्स को एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा.
इसमें सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर विशेष फोकस रखा गया है और पारंपरिक शिल्प को आधुनिकता के साथ जोड़कर नई संभावनाओं को तलाशा जाएगा. इससे कारीगर आधुनिक बाजार की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ उत्पादन कर पाएंगे.