Surya Grahan 2023: लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ऐसे में भूलकर भी न करें ये काम, होगा नुकसान

Surya Grahan 2023: लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ऐसे में भूलकर भी न करें ये काम, होगा नुकसान

2023 में कुल तीन ग्रहण हैं. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण है। पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लग चुका है और अगले दो ग्रहण, एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण, आश्विन माह में लगेंगे. ये दोनों ग्रहण एक ही महीने में पड़ रहे हैं. पहला सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 यानी आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या शनिवार को लगेगा.

ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, होगा नुकसानग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, होगा नुकसान
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Oct 13, 2023,
  • Updated Oct 13, 2023, 12:57 PM IST

ज्योतिषीय पंचांग के अनुसार सर्वपितृ अमावस्या तिथि पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. वहीं अक्टूबर महीने में ही शरद पूर्णिमा तिथि पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन चंद्र ग्रहण दिखेगा. इसलिए चंद्र ग्रहण के दिन सूतक मान्य होगा. ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण के समय राहु का प्रभाव बढ़ जाता है. इसके लिए ग्रहण के समय शुभ कार्य करना वर्जित है. इसे नजरअंदाज करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए ग्रहण के समय भूलकर भी न करें ये काम. क्या हैं वो काम आइए जानते हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि 2023 में कुल मिलाकर के तीन ग्रहण है. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण है. प्रथम सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लग चुका है और आने वाले दो ग्रहण एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण अश्विन महीने में पड़ेंगे. यह दोनों ग्रहण एक ही महीने में पड़ रहे हैं.

14 अक्टूबर को लगेगा ग्रहण

पहले सूर्य ग्रहण जो 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा यानी कि अश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या शनिवार के दिन. यह सूर्य ग्रहण कंकड़ सूर्य ग्रहण होगा और इसकी विशेषता यह है कि यह सूर्य ग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा. लेकिन मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय कुछ ऐसे काम भी हैं जो हमें भूलकर भी नहीं करने चाहिए. क्योंकि इसका असर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य और चंद्रग्रहण, भारत सहित विश्व पर क्या होगा असर, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम

  • हिन्दू संस्कृति के अनुसार तुलसी मां की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है. हालांकि ग्रहण काल के दौरान तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ग्रहण के समय तुलसी दल को तोड़ना शास्त्रों में वर्जित है. इसलिए भूलकर भी सूर्य या चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते न तोड़ें.
  • पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए ग्रहण के दौरान गलती से भी पीपल के पत्ते न तोड़ें. ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी आपसे दूर हो सकती हैं.
  • ग्रहण के दौरान भूलकर भी देवी-देवताओं की मूर्तियों को न छुएं. इस दौरान मंदिर के दरवाजे बंद कर दें. इसलिए ग्रहण के दौरान न तो मंदिर जाएं और न ही देवी-देवताओं की मूर्तियों को छुएं.
  • मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण के दौरान भूलकर भी फल, फूल, पत्ते या लकड़ी न तोड़ें. ऐसा करने से दोष लगता है. साथ ही कुंडली में शुभ ग्रहों का प्रभाव कम होने लगता है. इस दिन ऐसी जगहों पर न जाएं जहां नकारात्मक शक्तियां प्रभावी हों.

MORE NEWS

Read more!