पंजाब की धरती को एक बार फिर से गौरव का सम्मान मिला जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने दिल से पंजाब को नमन करते हुए किसानों की मेहनत, जज्बे और देशभक्ति की खुलकर सराहना की. एक हालिया भाषण में उन्होंने पंजाब की ऐतिहासिक भूमिका और आज के हालातों को सरल लेकिन भावनात्मक शब्दों में रखा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा और केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब को क्या मदद मिली है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जब भी देश पर दुश्मनों ने हमला किया, सबसे पहले वार झेलने वाला प्रदेश पंजाब रहा.” उन्होंने न सिर्फ पंजाब के जवानों की सराहना की, बल्कि किसानों को भी सच्चा राष्ट्रसेवक बताया.
उनका कहना था कि आजादी के बाद जब भारत के पास पर्याप्त अनाज नहीं था, तब पंजाब के किसानों ने देश का पेट भरा. उन्होंने उस समय को याद किया जब देश को अमेरिका से गेहूं मंगवाना पड़ता था और प्रधानमंत्री तक को कहना पड़ा था कि हफ्ते में एक दिन उपवास रखें.
चौहान ने कहा कि भारत में हरित क्रांति की शुरुआत सबसे पहले पंजाब से हुई. यहां के किसान दिन-रात मेहनत कर देश की खेती को नई दिशा देते हैं. उन्होंने कहा कि “भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है और किसान उसकी आत्मा. पंजाब देश की खेती के प्राण है.”
हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ ने पंजाब के हजारों किसानों को तबाह कर दिया. लाखों हेक्टेयर फसल डूब गई, कई घर उजड़ गए और 15 दिनों तक पानी भरा रहा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पंजाब भेजा, ताकि वह हालात का जायज़ा लें. चौहान ने खुद मौके पर जाकर किसानों का दर्द महसूस किया और दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री को सारी स्थिति से अवगत कराया.
बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया. इसके अलावा केंद्र सरकार ने हर स्तर पर सहयोग का वादा किया है:
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बाढ़ के बाद खेतों में सिल्ट (रेत-मिट्टी) जम गई है, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने सिल्ट हटाने के लिए भी राशि देने का प्रावधान किया है, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
अपने भाषण के अंत में चौहान ने कहा, “जो भाई तकलीफ में है, उसकी सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा है.” उन्होंने वादा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर जरूरी सहयोग पंजाब को देती रहेगी.
शिवराज सिंह चौहान का यह बयान न केवल पंजाब के किसानों और जवानों के योगदान को सम्मान देने वाला है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश के हर संकट में केंद्र सरकार राज्यों के साथ खड़ी है. पंजाब की धरती सिर्फ युद्धभूमि नहीं, बल्कि अन्न की धरती है – और यह बात एक बार फिर से साबित हुई है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब प्रवास के दौरान लुधियाना के नूरपुर बेट गांव में किसानों के साथ चौपाल लगाई और कृषि यंत्रों का प्रदर्शन देखा. इस दौरान उन्होंने एसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर और हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव डेमो भी देखा.
चौहान ने कहा, “नूरपुर बेट गांव पराली प्रबंधन के लिए देश के सामने एक उदाहरण है. यहां स्मार्ट सीडर और एसएमएस युक्त कम्बाइन की मदद से पराली को जलाए बिना खेत में फैला दिया जाता है, जिससे खेत बिना जुताई के सीधी बुआई के लिए तैयार हो जाता है.”
“जब स्मार्ट सीडर से बुआई होती है, तो मिट्टी पर पराली की परत जम जाती है. इससे नमी बनी रहती है, मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और जड़ें मज़बूत होती हैं,” कृषि मंत्री ने समझाया.
इसके अलावा चौहान ने डोराहा गांव स्थित "समन्यु हनी" मधुमक्खी पालन केंद्र का निरीक्षण किया और कृषि आधारित ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें:
फसल पर मौसम की मार: पंजाब में 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ घटा धान उत्पादन
Kashmir Farming: अफीम नहीं, अब सब्जियां और सेब उगाकर मुनाफा कमा रहे कुलगाम के किसान