
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर साइन होने की घोषणा की, और कहा कि यह ग्लोबल GDP का 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड का एक-तिहाई हिस्सा है. इंडियन एनर्जी वीक को वर्चुअली संबोधित करते हुए, मोदी ने EU-भारत ट्रेड डील पर सभी को बधाई दी और कहा, "मैं आपको एक बड़ी डेवलपमेंट के बारे में बता रहा हूं... कल (सोमवार) भारत और यूरोप के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता साइन हुआ."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग इसे "सभी डील्स की मां" (मदर ऑफ ऑल डील्स) बता रहे हैं, और इस समझौते से 140 करोड़ भारतीयों और करोड़ों यूरोपियनों के लिए बहुत सारे मौके आए हैं. उन्होंने कहा, "यह दुनिया की दो इकोनॉमी के बीच तालमेल का एक बेहतरीन उदाहरण है. यह समझौता ग्लोबल GDP का 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड का एक तिहाई हिस्सा है."
प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि EU के साथ मुक्त व्यापार समझौता ब्रिटेन और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के साथ समझौतों को पूरा करेगा. इससे ग्लोबल ट्रेड और सप्लाई चेन दोनों मजबूत होंगे. उन्होंने टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण, चमड़ा और जूते जैसे सेक्टर से जुड़े युवाओं और सभी साथियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि यह समझौता आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा, और कहा कि यह न केवल भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा बल्कि सर्विस सेक्टर का भी और विस्तार करेगा.