
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 8000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. बैंक ने योग्य ग्रेजुएट युवाओं से आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए तेजी दिखानी होगी, क्योंकि अब उनके पास समय कम बचा है. आवेदकों की लिखित परीक्षा जनवरी 2024 में होगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बंपर भर्ती कर रहा है. बैंक ने 8773 क्लर्क के खाली पदों को भरने के लिए 16 नवंबर को नोटीफिकेशन जारी किया गया था. जबकि, 17 नवंबर से आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए थे. बैंक ने कहा है कि इच्छुक आवेदक 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन के लिए प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम लिया जाएगा.
एसबीआई में क्लर्क बनने के लिए आवेदक का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन ऑनलाइन तरीके से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट http://sbi.co.in/ या फिर https://sbi.co.in/web/careers पर जाकर कर सकते हैं.
आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस तय की गई है. जनरल, ओबीसी और EWS कोटा के उम्मीदवारों को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों से आवेदन फीस नहीं ली जाएगी.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के लिए सरकार का कैंपेन शुरू, 45 दिन तक छूटे किसानों के रजिस्ट्रेशन होंगे
एसबीआई के नोटीफिकेशन के अनुसार दिसंबर के अंत तक आवेदकों को कॉल लेटर जारी कर देगा और जनवरी 2024 में प्रीलिम्स एग्जाम और फरवरी में मेंस एग्जाम होगा.