PNB में मैनेजर बनने का मौका, 1025 खाली पदों पर ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती शुरू, आज से स्वीकार किए जा रहे आवेदन 

PNB में मैनेजर बनने का मौका, 1025 खाली पदों पर ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती शुरू, आज से स्वीकार किए जा रहे आवेदन 

पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन विंडो 7 फरवरी को खोल दी गई है.

PNB बैंक में मैनेजर बनने का मौका.PNB बैंक में मैनेजर बनने का मौका.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 07, 2024,
  • Updated Feb 07, 2024, 5:19 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,025 रिक्त पदों को भरा जाना है. आवेदन विंडो 7 फरवरी को खोल दी गई है और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. 

पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएट युवाओं से आवेदन मांगे हैं. 1,025 रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं. आवेदन जमा करने की तिथि 7 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 तय की गई है. 

रिक्त पदों की संख्या 

  1. क्रेडिट ऑफिसर - 1000 पद
  2. मैनेजर फॉरेक्स - 15 पद
  3. मैनेजर साइबर सुरक्षा - 5 पद
  4. वरिष्ठ प्रबंधक- साइबर सुरक्षा - 5 पद


शैक्षिक योग्यता

  • क्रेडिट -ऑफिसर  के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ सीए/एमबीए/प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष.
  • मैनेजर -फॉरेक्स के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ सरकारी निकायों, एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त या अनुमोदित किसी भी संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से वित्त या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में एमबीए या स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष.
  • प्रबंधक-साइबर सुरक्षा, वरिष्ठ प्रबंधक- साइबर सुरक्षा के लिए किसी संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक या एमसीए या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 

आवेदन के लिए उम्री सीमा

  • क्रेडिट-अधिकारी के लिए 21 से 28 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं. 
  • प्रबंधक- फॉरेक्स के लिए 25 से 35 वर्ष आयु तय की गई है. 
  • मैनेजर-साइबर सुरक्षा के लिए 25 से 35 वर्ष के युवा अप्लाइ कर सकते हैं. 
  • वरिष्ठ प्रबंधक- साइबर सुरक्षा के लिए 27 से 38 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका 

  1. सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं
  2. नोटीफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'पीएनबी एसओ भर्ती 2024 पंजीकरण प्रक्रिया'
  3. यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा.
  4. अब, अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  6. इसके बाद डिटेल्स रीचेक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
  7. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें. 

आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी या दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 59 रुपये तय की गई है.
  • अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1180 रुपये है. 

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 

चयन की प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू होगा. या फिर पर्सनल इंटरव्यू भी हो सकता है. यह प्रक्रिया प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की मात्रा पर निर्भर करेगी. लिखित परीक्षा दो घंटे तक चलेगी और इसमें 100 अंक होंगे. पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों का होगा.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!