इफको-एमसी ने मनाया 11वां स्थापना दिवस, कंपनी ने लॉन्‍च की नई वेबसाइट

इफको-एमसी ने मनाया 11वां स्थापना दिवस, कंपनी ने लॉन्‍च की नई वेबसाइट

इफको-एमसी ने 11वां स्थापना दिवस मनाया, 10 वर्षों में भारतीय किसानों के लिए गुणवत्ता और भरोसेमंद कृषि रसायन समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता हासिल की. किसान सुरक्षाबीमा योजना और जैविक फसल समाधानों के साथ कंपनी नए दशक में और आगे बढ़ने को तैयार है.

IFFCO MC 11 Year CelebrationIFFCO MC 11 Year Celebration
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 30, 2025,
  • Updated Aug 30, 2025, 4:24 PM IST

इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने 11वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया. यह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन, जापान के बीच एक संयुक्त उद्यम है. कंपनी ने भारतीय किसानों को गुणवत्ता और भरोसेमंद कृषि रसायन समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता के 10 वर्ष पूरे किए हैं. दीप प्रज्वलन समारोह के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में राकेश कपूर (अध्यक्ष, आईएफएफसीओ-एमसी), डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, आईएफएफसीओ-एमसी), मकोतो हसेगावा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन), मनोज वर्षा (एमडी और सीईओ, आईएफएफसीओ-एमसी) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

किसान सुरक्षाबीमा योजना का किया जिक्र

पिछले दशक की उपलब्धियों पर विचार करते हुए मनोज वर्षा ने कहा कि आईएफएफसीओ-एमसी ने 500 से अधिक पेशेवरों की टीम बनाई है, 10 मजबूत ब्रांड बनाए हैं और एक अनूठी वितरण प्रणाली स्थापित की है. कंपनी ने लगातार लाभप्रदता हासिल की है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड राजस्व हास‍िल किया है. कंपनी ने किसान सुरक्षाबीमा योजना जैसी पहल शुरू की है और जैविक फसल समाधानों में विस्तार किया है. अगले दशक में नए अणुओं और टिकाऊ समाधानों के साथ पोर्टफोलियो को मजबूत करने का लक्ष्य है.

'कंपनी सफलता की नई कहानी लिखने को तैयार'

नाओहिरो योशिदा ने कहा कि इफको और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के बीच साझेदारी न केवल व्यवसाय है, बल्कि आपसी सम्मान और साझा महत्वाकांक्षा पर आधारित एक सच्ची साझेदारी है. राकेश कपूर ने कहा कि अगले दशक में और तेजी से विकास करने का लक्ष्य है और नए अणुओं और टिकाऊ समाधानों के साथ पोर्टफोलियो को मजबूत करने की योजना है.

आईएफएफसीओ-एमसी गुणवत्ता, भरोसेमंद और नवीन फसल सुरक्षा समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मजबूत साझेदारियों, नवीन उत्पादों और किसानों के विश्वास के साथ, कंपनी अगले दशक में सफलता की नई कहानी लिखने के लिए तैयार है.

इफको एमएसी की नई वेबसाइट लॉन्‍च

इस अवसर पर आईएफएफसीओ-एमसी ने अपनी नई वेबसाइट भी लॉन्च की, जो हितधारकों के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन की गई है. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोहित चोपड़ा ने दिया और कहा कि यह 10 वर्ष समर्पण, विकास और उत्कृष्टता के रहे हैं. आने वाले वर्षों में भी कंपनी किसानों के लिए अर्थपूर्ण प्रभाव और साझा सफलता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इफको-एमसी उत्कृष्टता के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वह किसानों को गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय और नवीन फसल सुरक्षा समाधानों से सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है, साथ ही स्थायित्व और भविष्य के लिए तैयार फसल सुरक्षा और फसल पोषण उत्पादों को अपनाती है. मजबूत साझेदारियों, सशक्त नवाचारों और किसानों के विश्वास के साथ, कंपनी अगले दशक में सफलता की नई इबारत लिखने के लिए तैयार है.

MORE NEWS

Read more!