Pension: पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आज अंतिम दिन, चूके तो अटक जाएगी पेंशन राशि 

Pension: पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आज अंतिम दिन, चूके तो अटक जाएगी पेंशन राशि 

पेंशन राशि बिना रुकावट पाते रहने के लिए अपने बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी को प्रत्येक पेंशनभोगी को साल में एक बार जीवन का प्रमाण देना होता है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अंतिम दिन आज यानी 30 नवंबर है.

Digital life certificate Digital life certificate
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 30, 2023,
  • Updated Nov 30, 2023, 1:54 PM IST

प्रत्येक पेंशनभोगी को पेंशन राशि बिना रुकावट पाते रहने के लिए अपने बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी को साल में एक बार जीवन का प्रमाण देना होता है. पेंशनभोगियों को बैंक या एजेंसी का चक्कर लगाने से बचाने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा करने की व्यवस्था की गई है. 60 वर्ष की आयु वाले पेंशभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि आज यानी 30 नवंबर है. यदि आज सर्टिफिकेट जमा नहीं किया जा सका तो अगले माह मिलने वाली पेंशन राशि अटक सकती है.

क्या है जीवन प्रमाणपत्र?

जीवन प्रमाण यानी लाइफ प्रूफ पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक तरीके से संपन्न होने वाला आधार नबंर आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र है. इसे व्यक्तिगत पेंशनभोगी के लिए उसके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके तैयार किया जाता है. इसे सालाना जमा करना होता है, ताकि बैंक या पेंशन राशि जारी करने वाली एजेंसी को पता चल सके कि आप जीवित हैं. 

जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो क्या होगा?

पेंशन फंड नियामक PFRDA यदि 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाता है तो पेंशनभोगी को दिसंबर और उसके बाद की पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - आलू किसानों को बाजार न मिला तो सड़क पर फेंकनी पड़ सकती है फसल, कीमत 30 फीसदी गिरने से लागत निकालने तक का संकट

कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट? 

  • जीवन प्रमाण पोर्टल jeevanpramaan.gov.in पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है जमा किया जा सकता है.
  • पेंशनभोगी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 
  • पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के जरिए भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए भी पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
  • नामित अधिकारी से अप्रूव जीवन प्रमाण पत्र भी पेंशनर्स जमा कर सकते हैं.
  • डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से भी पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
  • पेंशनभोगी उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!