Onion Price: इस मंडी में फिर बढ़ी प्याज की कीमत, 23080 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

Onion Price: इस मंडी में फिर बढ़ी प्याज की कीमत, 23080 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

केरल मंडी की बात करें तो इस मंडी में प्याज के भाव ने पिछले कुछ दिनों से लोगों की नींद उड़ा रखी है. आपको बता दें कि एक बार फिर इस मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 23080 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Aug 20, 2024,
  • Updated Aug 20, 2024, 4:58 PM IST

प्याज के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. खुदरा में भी इसके रेट बढ़ रहे हैं. सावन बीतने के बाद प्याज के दाम में उछाल दर्ज किया गया है. मंडी रेट में भी पहले से उछाल है. ऐसे में हम आपको देश की कुछ मंडियों के रेट बताएंगे जिससे प्याज के भाव का अंदाजा हो जाएगा. सबसे पहले चौंकाने वाले मंडी भाव के बारे में जान लेते हैं. इसमें केरल की मंडी का नाम आता है. यहां मंडी में प्याज के भाव ने पिछले कुछ दिनों से लोगों की नींद उड़ा रखी है. आपको बता दें कि एक बार फिर इस मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 23080 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

प्याज का मंडी भाव

बाजार केंद्रआवक (टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल भाव
चंडीगढ़146.56100035002500
छत्तीसगढ़    
राजनंदगांव38.5300040003500
गुजरात    
भरूच16.55180032002500
भुज20.5300040003500
बिलिमोरा1300040003500
जेतपुर 4.860531552105
मोरबी11.5150030002250
पडरा9.5250040003250
पोरबंदर2.4300035003250
हरयाणा    
बहादुरगढ़3350040003800
बरवाला(हिसार)2320035003300
छछरौली0.01340044003400
धंद0.3350038003750
गनौर1.7350040003800
गोहाना6300035003200
गुडगाँव51.8150025002000
हांसी2.5350035003500
कोसली0.1200020002000
लाडवा0.5260028002700
लोहारू0.2360036003600
मडलौडा0.5300030003000
पानीपत13200030002500
रोहतक7.2150030002000
हिमाचल प्रदेश    
भंतर2.8380040003900
बिलासपुर2.8400042004100
चंबा0.5430047004500
कांगड़ा(बैजनाथ)0.6410042004100
कांगड़ा(जयसिंहपुर)0.1450046004550
कांगड़ा(जसौर)2.5400042004100
कांगड़ा(नगरोटा बगवां)0.4350042003800
मंडी(मंडी)4.7320042003800
पालमपुर1.8440046004550
पौंटा साहिब1.2360040003800
केरल    
कन्नूर12450047004600
कोंडोट्टी16280030002900
कोट्टायम3350039003700
मन्नार1400043004200
पोथेनकोडे0.5230002308023040
पेरामबरा0.5430045004400

ये भी पढ़ें: Onion Price: प्याज की इस मंडी में 27680 रुपये क्विंटल पहुंचा भाव, टूटे सभी रिकॉर्ड!

MORE NEWS

Read more!