नोएडा की देशी गायों की गौशाला में लगा गोबर से पेंट बनाने का प्‍लांट, CM योगी ने कही ये बात

नोएडा की देशी गायों की गौशाला में लगा गोबर से पेंट बनाने का प्‍लांट, CM योगी ने कही ये बात

रक्षा हिन्दू दल की टीम ने एक अनूठी पहल करते हुए देशी गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली पेंट तैयार किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला की अगुवाई में इसका प्लांट लगाया गया है. गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि इसी महीने के अंत तक इस पेंट की पैकिंग का काम भी शुरू हो जाएगा.

Gobar Paint Noida GaushalaGobar Paint Noida Gaushala
भूपेंदर चौधरी
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 4:39 PM IST

उत्‍तर प्रदेश में में देशी गाय पालने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्राकृतिक खेती देशी गाय पर आधारित है. इसके साथ ही अब इसके गोबर से अब दीवार की पुताई के लिए पेंट भी बनाया जाने लगा है. गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम ने एक अनूठी पहल करते हुए देशी गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली पेंट तैयार किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला की अगुवाई में इसका प्लांट लगाया गया है. इस पेंट की खास बात यह है कि यह न केवल लंबे समय तक टिकाऊ है, बल्कि घरों को मौसम के अनुसार ठंडा और गरम भी बनाए रखता है.

इस महीने शुरू हो जाएगा पैकिंग का काम

इस पेंट का निर्माण नोएडा के सेक्टर-146 स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौशाला में बनाए गए प्लांट में किया जा रहा है. गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि इसी महीने के अंत तक इस पेंट की पैकिंग का काम भी शुरू हो जाएगा. वेद नागर ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को गाय के गोबर से बने पेंट से रंगने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, यह फैसला न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है, बल्कि प्रदेश में गायों की दुर्दशा को सुधारने में भी मील का पत्थर साबित होगा.

गौशाला में है लगभग 3 हजार देशी गाय

गौ रक्षा हिन्दू दल द्वारा चलाई जा रही श्री कृष्ण सुदामा गौशाला में लगभग 3000 देशी गायें क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बिना किसी सरकारी सहायता के पालन की जा रही हैं. वेद नागर ने जानकारी दी कि इस गौशाला में गायों की मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है और उन्हें वार्ड आधारित सुव्यवस्थित ढंग से रखा गया है. गौशाला के महत्‍व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां की एक गाय राष्ट्रपति भवन में पूजा के लिए भेजी गई थी. वेद नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि वे स्वयं गौशाला का निरीक्षण करें. इस पर मुख्यमंत्री ने आने का आश्वासन दिया है.

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर सरकारी इमारतों में गोबर से बने पेंट के इस्तेमाल की वकालत करने के लिए निशाना साधा. उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, "गोबरनामा: भाजपा सरकार का नया कारनामा." पूर्व मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर उनकी टिप्पणी - "सरकारी इमारतों में गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए" - लिखी हुई थी. 

MORE NEWS

Read more!