गेंदे के बीज खरीदने पर फ्री में पाएं टी-शर्ट, 3 अक्टूबर तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

गेंदे के बीज खरीदने पर फ्री में पाएं टी-शर्ट, 3 अक्टूबर तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

गेंदे की खेतीगेंदे की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 28, 2024,
  • Updated Sep 28, 2024, 1:29 PM IST

गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. इसे पूरे वर्ष उगाया जाता है. गेंदे की खेती पूरे साल बहुत ही आसानी से की जाती है और मंडियों में पूरे वर्ष इसकी मांग बनी रहती है. यह बहुत मशहूर फूल है क्योंकि यह व्यापक रूप से धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से लेकर सजावट तक में इस्तेमाल किया जाता है. किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी घर के गमले में गेंदा के फूल लगाना चाहते हैं और उसकी हाइब्रिड किस्म पूसा बहार बीज खरीदना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज मिल जाएगा. साथ ही गेंदे के बीज को खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है इसे खरीदने पर ऑफर.

यहां से खरीदें गेंदे का बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

गेंदे के बीज की खासियत

गेंदे के फूल के इस किस्म की बहुत सारी खासियत है. अफ्रीकन गेंदे की यह किस्म बुआई के 90-100 दिनों में फूल देना शुरू कर देता है. वहीं इसके पौधों की ऊंचाई 75-85 सेमी तक होती है. इसके अलावा इस फूल का वजन 15 से 16 ग्राम का होता है. साथ ही इस किस्म के फूल की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. यह किस्म सजावट के लिए बेस्ट मानी जाती है.

ऑफर में मिलेगा टी-शर्ट फ्री

गेंदे के 4 पैकेट खरीदने पर एक आकर्षक टी-शर्ट फ्री मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें गेंदे के बीज की कीमत की तो इसके 4 पैकेट आपको फिलहाल 39 फीसदी छूट के साथ 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 85  रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेंदे के पौधे को गमले में लगा सकते हैं.

कैसे लगाएं गेंदे का पौधा

गेंदे के फूल को आप बीज या कटिंग की मदद से उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. ध्यान रहे की आप गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. ऐसा करने पर पानी के लिए जगह नहीं बच पाएगी. इसके बाद गमले में गेंदे के बीज डालें और उसके ऊपर हल्की-हल्की मिट्टी डाल दें. फिर गमले में पानी डालें जिससे बीज और मिट्टी को नमी मिलेगी. ऐसे आपका पौधा लगभग 3 महीने में तैयार हो जाएगा. वहीं, गमले में केमिकल वाले खाद देने के बजाए ओरिगैनो के पौधे में प्राकृतिक खाद डालें.

MORE NEWS

Read more!