Ghee Price Hike: इस ब्रांड ने कन्‍ज्‍यूमर्स को दिया बड़ा झटका, 90 रुपये बढ़ाए घी के दाम

Ghee Price Hike: इस ब्रांड ने कन्‍ज्‍यूमर्स को दिया बड़ा झटका, 90 रुपये बढ़ाए घी के दाम

Nandini Ghee Price Hike: नंदिनी घी के दाम 90 रुपये बढ़कर 700 रुपये किलो हो गए हैं. KMF ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला वैश्विक घी कीमतों में बढ़ोतरी और सहकारी समितियों के नुकसान को देखते हुए लिया गया है.

Nandini ghee price hikeNandini ghee price hike
क‍िसान तक
  • Bengaluru,
  • Nov 06, 2025,
  • Updated Nov 06, 2025, 1:25 PM IST

कर्नाटक के उपभोक्ताओं के लिए नंदिनी घी अब और महंगा हो गया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने घी की कीमत में 90 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. अब नया रेट 700 रुपये प्रति किलो हो गया है जो पहले 610 रुपये था. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं. KMF कर्नाटक की सरकारी डेयरी कोऑपरेटिव संस्था है और नंदिनी इसका प्रमुख ब्रांड है. दूध, घी और अन्य डेयरी उत्पादों के लिए यह राज्यभर में लोकप्रिय है.

कीमतों में यह बढ़ोतरी उस समय आई है जब हाल ही में उपभोक्ताओं को कुछ जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी से राहत मिली थी. लेकिन, अब इस फैसले ने घर के बजट पर नई मार डाल दी है. हालांकि, नंदिनी के अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मजबूरी में लिया गया फैसला: KMF

KMF अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है. वैश्विक स्तर पर घी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बेंगलुरु अर्बन, रूरल और रामनगर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (Bamul) के चेयरमैन डी.के. सुरेश ने बताया कि सहकारी समितियां भारी नुकसान झेल रही हैं.

उन्होंने कहा, “हम रोजाना करीब 95 लाख से 1 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन करते हैं, लेकिन बिक्री केवल 50 लाख लीटर की हो पाती है. सरकार ने 50 लाख लीटर पर 4 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि तय की है, जिसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन बाकी दूध हमें खुद खरीदना और 4 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जिससे नुकसान होता है.”

अब भी नंदिनी घी अन्‍य ब्रांडों से सस्‍ता

सुरेश ने बताया कि देशभर में मक्खन और घी की कमी है. नंदिनी के दाम पहले से ही सबसे कम थे. अब संशोधित दरों के बाद भी यह अन्य ब्रांडों से सस्ता है, जो 700 से 900 रुपये तक में बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदिनी दूध संग्रह से लेकर घी उत्पादन तक 100 प्रतिशत गुणवत्ता बनाए रखती है और कीमत बढ़ने के बाद भी यह बाजार में सबसे किफायती विकल्प है.

सीएम ने की थी 'नंदि‍नी' को बढ़ावा देने की अपील

यह बढ़ोतरी कुछ महीने बाद आई है जब नंदिनी घी के दाम 650 रुपये से घटाकर 610 रुपये प्रति लीटर किए गए थे. तब राज्य सरकार ने जीएसटी दरों में कमी के बाद नए दाम घोषित किए थे और कहा था कि 1000 मिली का घी पाउच अब 610 रुपये में मिलेगा. हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में केवल केएमएफ की नंदिनी उत्पादों का ही उपयोग करें, जिसमें सचिवालय में होने वाले आयोजन भी शामिल हैं. (सगाय राज की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!