भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है. यहां हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि यहां सभी समुदाय के लोग रहते हैं. जिसके कारण यहां हर त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. ऐसे में आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्यौहार विशेष रूप से विवाहित महिलाएं मनाती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. लेकिन बदलते समय के साथ इसमें भी कई बदलाव देखने को मिले हैं. आज के समय में लड़कियां भी अपने प्रियजनों की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह व्रत रखती हैं. इस व्रत में कई चीजों की आवश्यकता होती है. ऐसे में आइए जानते हैं करवा चौथ की पूजा में किन चीजों की जरूरत होती है.
करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह त्यौहार हर साल मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन बिना भोजन और पानी के व्रत रखती हैं और शाम को छलनी से चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं इस दिन शादीशुदा महिलाएं और लड़कियां चांद को देखने का बेसब्री से इंतजार करती हैं.
अगर करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय के समय (Aaj KarwaChauth Ka Chand kab Niklega) की बात करें तो इस बार करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 06:05 बजे से शाम 07:21 बजे तक है. करवा चौथ व्रत का समय प्रातः 06:39 बजे से रात्रि 08:59 बजे तक रहेगा. इसके अलावा चंद्रोदय का समय रात 08:59 बजे है.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Puja Time: आज इस शुभ मुहूर्त में करें करवा चौथ व्रत की पूजा, जानें पूजा का सही समय और विधि
करवा चौथ व्रत के दौरान मिट्टी का बर्तन, थाली, कुमकुम, कलावा, गेहूं के बीज, दूर्वा घास, फूल/माला, छलनी, दीपक, देसी घी, श्रृंगार का सामान, भोग प्रसाद (पूरी, हलवा और खीर), कहानी की किताब. (व्रत कथा की पुस्तक) और गेहूं की आवश्यकता है.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. देशभर के शहरों में चंद्रोदय का समय अलग-अलग है. ऐसे में आइए जानते हैं कहां कब निकलेगा चांद.