दिल्ली-एनसीआर में अब खाने को मिलेगी ताजा झींगा मछली, जानें प्लान 

दिल्ली-एनसीआर में अब खाने को मिलेगी ताजा झींगा मछली, जानें प्लान 

मथुरा, यूपी से बड़ी संख्या में वेंडर बाइक पर आइस बॉक्स में झींगा मछली लेकर फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आ रहे हैं. यह वेंडर बाजारों में खड़े होने के साथ ही कॉलोनियों और सोसाइटियों में घूमते हैं. ग्राहक मिला तो ठीक, नहीं तो सोसाइटी के गेट पर अपना मोबाइल नंबर छोड़कर जाते हैं. अगर किसी की डिमांड आती हैं तो होम डिलीवरी भी करते हैं.  

मछलियों का प्रतीकात्मक फोटो.मछलियों का प्रतीकात्मक फोटो.
नासि‍र हुसैन
  • Noida ,
  • Jan 06, 2023,
  • Updated Jan 06, 2023, 6:13 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले झींगा मछली के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें झींगा मछली के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा. इतना ही नहीं मछली भी उन्हें ताजा मिलेगी. कोई बड़ी बात नहीं कि झींगा मछली की आवाज लगाता हुआ स्ट्रीट वेंडर आपके घर के सामने से ही निकले. यह सब मुमकिन होगा केन्द्र सरकार की एक योजना के तहत. योजना के तहत बाइक या साइकिल पर आइस बॉक्स में झींगा मछली रखकर बेची जाएगी. 

यूपी के मथुरा में बड़े पैमाने पर झींगा मछली की खेती हो रही है. केन्द्र सरकार के साथ ही यूपी सरकार भी झींगा मछली की खेती करने वालों की मदद कर रही है. इसके लिए सरकारी जमीन पर तालाब के पट्टे दिए जा रहे हैं. मछली पालने के साथ बड़े बाजारों में जाकर उन्हें बेच भी सकें इसके लिए सरकार उन्हें बाइक और साइिकल भी दे रही है. मथुरा ही नहीं यूपी के दूसरे शहरों में भी कारोबारी बाइक पर मछली बेच रहे हैं.  

दिल्ली-एनसीआर के लिए मथुरा में पाली जा रहीं मछलियां 

तालाब में मछली पालन को बढ़ाने देने के लिए यूपी सरकार पंचायतों के अधिकार वाले तलाबों को पट्टे पर दे रही है. पट्टे पर दिए जाने वाले इन सभी तालाबों का रकबा करीब 3000 हेक्टेयर का होगा. राज्य में ग्राम सभा के लगभग 2 लाख, ढाई हजार तालाब हैं. इनमें से अभी तक 80 हजार तालाब मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही निजी क्षेत्र और दूसरे विभागों के भी तालाब हैं. मौजूदा वक्त में सभी तरह के पट्टे के तालाब मिलाकर करीब 90 हजार से ज्यादा तालाबों में मछली पालन किया जा रहा है. 

मथुरा के कई गांवों के सैलाइन एरिया में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 22 हेक्टेयर के तालाब बनाकर झींगा मछली का पालन शुरू किया गया था. पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो अब उसका विस्तार किया गया है. इसी के चलते अब 55 हेक्टेयर में झींगा मछली पालन किया जा रहा है. गौरतलब रहे देश और विदेश में झींगा मछली की बहुत मांग है. मथुरा में मछली पालन के चलते दिल्ली-एनसीआर जैसी बड़ी मंडी भी मिल जाएगी.     
 

MORE NEWS

Read more!