
हाल ही में आई एक भारतीय मीडिया की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए इंडोनेशिया ने गैर-कानूनी तरीके से भारत से देश में लाई जा रही मूंगफली की खेप पर बड़ी कार्रवाई की है. मूंगफली के अलावा चीनी, चावल, लहसुन, प्याज और मिर्च के गैर-कानूनी निर्यात की खबरें पिछले दिनों आर्इ थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार इन चीजों को ले जा रहे कम से कम 10 जहाजों को जब्त कर लिया गया और तंजुंग बलाई करीमुन कस्टम्स पोर्ट पर रोक लिया गया.
पिछले दिनों भारतीय अखबार बिजनेसलाइन में एक रिपोर्ट आई थी जिसे इंडोनेशिया के अखबारों ने प्रमुखता से छापा था. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि भारत से मलेशिया के पोर्ट क्लैंग होते हुए मूंगफली इंडोनेशिया पहुंच रही है. रिपोर्ट के अनुसार पहले माल मलेशिया भेजा जाता है और फिर छोटी नावों और बार्ज से इंडोनेशिया के दुमई पोर्ट पहुंचाया जाता है. वहां से सड़क के ज़रिये इसे जकार्ता और सुराबाया जैसे शहरों में ले जाया जाता है.
इस रिपोर्ट के बाद प्रबोवो सुबियांतो की सरकार ने इस गैर-कानूनी व्यापार पर सख्ती की. इंडोनेशिया के अधिकारियों ने 1.45 मिलियन टन चावल, लगभग एक लाख टन चीनी, 67,218 टन शैलॉट्स, 44,640 टन लहसुन, 7,800 टन प्याज, 5,000 टन से ज्यादा सूखी मिर्च और करीब 1,700 टन मूंगफली जब्त की है.
इंडोनेशिया के कृषि मंत्री एंडी अमरान सुलेमान ने तंजुंग बलाई करीमुन कस्टम्स वेयरहाउस का दौरा किया और जब्त की गई चीजों का मुआयना किया. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार इन चीजों को ले जा रहे कम से कम 10 जहाजों को ज़ब्त कर लिया गया और तंजुंग बलाई करीमुन कस्टम्स पोर्ट पर रोक लिया गया. इंडोनेशिया ने रियाउ आइलैंड्स में पुलिस अधिकारियों को गैर-कानूनी धंधे के पीछे के दिमाग का पता लगाने का आदेश दिया है. पिछले दिनों आई बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इंडोनेशिया ने भारत से मूंगफली का इंपोर्ट कम कर दिया था, लेकिन गैर-कानूनी शिपमेंट से यह रोक हट गई। कंसाइनमेंट मलेशिया के पोर्ट क्लैंग के जरिए इंडोनेशिया पहुंचते हैं.
ग्लोबल ट्रेड सोर्स ने कहा कि इंडोनेशिया में आयात होने वाली मूंगफली का कम से कम 90 परसेंट हिस्सा गैर-कानूनी तरीके से लाया गया था. नवंबर 2025 के आखिर में इंडोनेशिया की तरफ से भारतीय मूंगफली के आयात पर लगी रोक को हटा लिया गया था. ट्रेड सोर्स ने कहा कि नवंबर में, 825 से ज्यादा कंटेनर्स गैर-कानूनी तरीके से दुमई के रास्ते आए और सिर्फ 80 कंटेनर ही सरकारी पोर्ट के रास्ते पहुंचे. दिसंबर 2025 में, इंडोनेशिया को मूंगफली का एक्सपोर्ट सरकारी तौर पर 20 पूरे कंटेनर का था, जबकि गैर-कानूनी शिपमेंट 225 पूरे कंटेनर का था.
इंडोनेशिया ने सितंबर में भारतीय मूंगफली का एक्सपोर्ट रोक दिया था.यह कदम तब उठाया गया है जब उसे खेप में एफ्लाटॉक्सिन का लेवल तय लेवल से ज्यादा मिला. एक इंडोनेशियाई टीम ने निर्यात की गई खेप का का इंस्पेक्शन किया. नवंबर में भारत से आयात को फिर से मंजूरी तो मिल गई है लेकिन भारतीय निर्याताकों को इंडोनेशिया की शर्तें बहुत ही बहुत रिस्की लगीं.
यह भी पढ़ें-