Agri Export: कृषि और प्रोसेस्‍ड फूड का निर्यात 7 प्रत‍िशत बढ़ा, चावल सहित इन उत्‍पादों की मांग में तेजी

Agri Export: कृषि और प्रोसेस्‍ड फूड का निर्यात 7 प्रत‍िशत बढ़ा, चावल सहित इन उत्‍पादों की मांग में तेजी

भारत के कृषि और प्रोसेस्‍ड फूड प्रोडक्‍ट्स का निर्यात अप्रैल-जून 2025 में 7% बढ़कर $5.96 बिलियन हो गया. चावल, भैंस का मांस और फल-सब्जियों की मांग में तेजी इसकी प्रमुख वजह रही. भारत अब भी दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बना हुआ है.

India agri product export IncreaseIndia agri product export Increase
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 18, 2025,
  • Updated Jul 18, 2025, 7:00 PM IST

भारत के कृषि और प्रोसेस्‍ड फूड प्रोडक्‍ट्स का निर्यात तेजी पकड़ रहा है. चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 के बीच इनके निर्यात में पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 7 प्रतिशत की बढ़ाेतरी दर्ज की गई, जिससे कारोबार 5.96 बिलियन डॉलर पहुंच गया. निर्यात में हुई यह बढ़ोतरी मुख्‍य रूप से फल-सब्‍जि‍यों, चावल, भैंस के मीट में मांग चलते दर्ज की गई. इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में भारत के बासमती और नॉन बासमती निर्यात में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कारोबार 2.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

क्‍या बाेले इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट ?

वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत ने रिकॉर्ड 12.47 बिलियन डॉलर का चावल का निर्यात किया, जो वित्‍त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 20 प्रतिश ज्‍यादा था. ‘फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुता‍बिक, बासमती राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, पंजाब के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जोसन का कहना है, "म्यांमार और पाकिस्तान जैसे प्रतिस्पर्धी देशों में कम स्टॉक है, जिसकी वजह से वैश्विक खरीदारों का रुझान भारत की ओर बढ़ा है. अगली तिमाही में चावल का निर्यात और तेजी पकड़ सकता है."

वहीं, KNAM फूड्स के फाउंडर अमित गोयल ने कहा, "मौजूदा और आगामी तिमाहियों में चावल का निर्यात पिछली तिमाहियों से बेहतर रहेगा क्योंकि हाल की बारिश से फसल पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा है. सरकार ने सितंबर 2024 से चावल पर लगे निर्यात प्रतिबंध हटाने शुरू कर दिए थे और अब न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) समेत सभी तरह की पाबंदियां हटा ली गई हैं."

भैंस के मीट और फल-सब्जियों में तेजी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन वाणिज्यिक खुफिया और सांख्यिकी महानिदेशालय (DGCI&S) के आंकड़ों के अनुसार,

  • भैंस के मीट, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात पहली तिमाही में 17% बढ़कर 1.18 अरब डॉलर पहुंच गया.
  • फल और सब्जियों के निर्यात में 13% की वृद्धि हुई और यह 0.95 अरब डॉलर रहा.

पिछले दशक में भारतीय भैंस के मीट की क्‍वालिटी और पोषण मूल्य के कारण उसकी वैश्विक मांग तेजी से बढ़ी है. भारत अब भैंस मीट का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. वियतनाम, मलेशिया, मिस्र, इराक, सऊदी अरब और यूएई जैसे देश भारत से सबसे ज्‍यादा इसका आयात कर रहे हैं.

एपीडा उत्पादों के निर्यात में 12 फीसदी बढ़ोतरी

वहीं, APEDA (एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्‍ड फूड प्रोडक्‍ट्स एक्‍सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधीन आने वाले उत्पादों का निर्यात FY25 में 12% बढ़कर 25.14 अरब डॉलर तक पहुंच गया. इन उत्पादों में चावल, मीट, फल-सब्जियां, प्रोसेस्‍ड फूड्स, जूस आदि शामिल हैं. कुल कृषि निर्यात में APEDA की हिस्सेदारी लगभग 51 फीसदी है, जबकि बाकी में समुद्री उत्पाद, तंबाकू, कॉफी और चाय आते हैं.

वैश्विक स्तर पर भारत की पकड़ मजबूत

भारत पिछले दस वर्षों से लगातार दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बना हुआ है और वर्तमान में उसका वैश्विक चावल बाजार में 40 फीसदी से अधिक का हिस्सा है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि भारत की इस स्थिति को आने वाले महीनों में और मजबूती मिलेगी.

MORE NEWS

Read more!