Jute Trading: कच्चे जूट की महंगाई पर लगाम लगाने की मांग, अप्रैल से निजी कारोबार पर रोक की तैयारी

Jute Trading: कच्चे जूट की महंगाई पर लगाम लगाने की मांग, अप्रैल से निजी कारोबार पर रोक की तैयारी

कच्चे जूट की बढ़ती कीमतों और कमी से जूट मिलें संकट में हैं. इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन ने सरकार से 1 अप्रैल के बाद निजी जूट व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि कीमतें नियंत्रित रहें और मिलों को समय पर जूट मिल सके.

कच्चे जूट की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक की मांगकच्चे जूट की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक की मांग
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 18, 2026,
  • Updated Jan 18, 2026, 9:43 AM IST

देश में कच्चे जूट की कीमत बहुत तेजी से बढ़ गई है. इस वजह से जूट मिलों को जूट मिलना मुश्किल हो रहा है. जूट मिलों की संस्था इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (IJMA) ने सरकार से कहा है कि इस समस्या को जल्दी ठीक किया जाए, ताकि जूट उद्योग को बचाया जा सके.

निजी व्यापार पर रोक लगाने की मांग

IJMA ने सुझाव दिया है कि 1 अप्रैल के बाद निजी व्यापारियों को कच्चा जूट खरीदने और बेचने की अनुमति न दी जाए. संस्था का कहना है कि व्यापारी जूट जमा करके रखते हैं, जिससे कीमत और बढ़ जाती है. अगर निजी व्यापार बंद होगा तो जूट सही दाम पर मिलों तक पहुंच सकेगा.

जूट की कमी और बढ़ती कीमत

इस समय जूट मिलों के पास बहुत कम कच्चा जूट बचा है. दिसंबर 2025 में ही मिलों के पास से काफी जूट खत्म हो गया. वहीं जूट की कीमत बढ़कर करीब 13,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. इतनी ज्यादा कीमत होने से मिलों के लिए काम करना मुश्किल हो गया है.

मजदूरों पर पड़ा बुरा असर

जूट की कमी और महंगाई की वजह से कई जूट मिलें बंद हो गई हैं या बहुत कम चल रही हैं. इसका सीधा असर मजदूरों पर पड़ा है. करीब 75 हजार से ज्यादा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके घरों में परेशानी बढ़ गई है.

सरकार से क्या चाहती है IJMA

IJMA का कहना है कि 31 मार्च तक व्यापारियों को समय दिया जाए कि वे अपना जूट बेच दें. इसके बाद सरकार जूट को अपने नियंत्रण में ले. इससे जूट की कीमत भी ठीक रहेगी और मिलों को समय पर जूट मिलता रहेगा.

जूट की सप्लाई कैसे होगी

संस्था ने कहा है कि जो जूट व्यापारियों के पास बचा है, उसे जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया खरीदे. फिर यही संस्था जरूरत के अनुसार जूट मिलों को जूट दे. इससे मिलों का काम आसानी से चलता रहेगा.

आगे क्या फायदा होगा

अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो जूट की कीमत स्थिर रहेगी. जूट मिलें बिना रुकावट काम कर पाएंगी. आने वाले समय में अनाज रखने के लिए जरूरी जूट के बोरे भी समय पर बन सकेंगे और सरकार को भी सही दाम पर बोरे मिलेंगे.

बैठक में सबने जताई चिंता

14 जनवरी को हुई एक बैठक में सरकार, मजदूर संगठनों और उद्योग से जुड़े लोगों ने माना कि जूट उद्योग बड़ी परेशानी में है. सभी ने कहा कि अगर जल्दी फैसला नहीं लिया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

इजराइली स्मार्ट तकनीक से मछली पालन को मिलेगी रफ्तार, ब्लू इकोनॉमी के लिए खुलेंगे नए स्टार्टअप
भेड़ चराने वाले का बेटा बनेगा गांव का पहला डॉक्टर, बाड़मेर के रेगिस्तान से AIIMS देवघर तक की संघर्षगाथा

MORE NEWS

Read more!