Cyclone Ditwah: भारत के किसानों की टेंशन बढ़ाने वाला तूफान दितवाह, यमन से है इसका खास नाता  

Cyclone Ditwah: भारत के किसानों की टेंशन बढ़ाने वाला तूफान दितवाह, यमन से है इसका खास नाता  

दितवाह के आंध्र प्रदेश के तट के पास आने से, तटीय जिलों में धान उगाने वाले किसान चिंता में हैं. राज्‍य में कटाई जोरों पर है और किसान तूफान से पहले अपनी उपज को खरीद केंद्रों तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. साइक्लोन मोन्था के दौरान नुकसान उठाने के बाद, किसानों को अब एक और झटके का डर है क्योंकि लगातार मौसम की गड़बड़ी से उनकी फसल की क्वालिटी खराब होने का खतरा है.

 Cyclone Ditwah Paddy Farmers Cyclone Ditwah Paddy Farmers
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 28, 2025,
  • Updated Nov 28, 2025, 4:09 PM IST

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना लो प्रेशर एरिया अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है. इससे दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना बढ़ गई है. आईएमडी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'दितवाह' उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र के तटों की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. मौसम एजेंसी ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि तूफान पुडुचेरी से लगभग 480 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और चेन्नई से 580 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. 

यमन ने दितवाह का कनेक्‍शन 

मौसम विभाग ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व श्रीलंका और इक्वेटोरियल हिंद महासागर के आस-पास के इलाकों के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 26 नवंबर को रात 11:30 बजे तक डिप्रेशन में बदल गया.' साथ ही इसने यह भी चेतावनी दी कि मौसम का यह सिस्टम अभी दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका के तट पर है. अगर यह वेदर सिस्टम और बढ़ता है और साइक्लोनिक तूफान बन जाता है तो इसका नाम साइक्लोन डितवाह होगा. 

यह नाम यमन की तरफ से सुझाया गया था. साथ ही यह वर्ल्ड मेटियोरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) और ट्रॉपिकल साइक्लोन पर UN ESCAP पैनल द्वारा बनाई गई प्री-अप्रूव्ड लिस्ट का हिस्सा है. दितवाह, यमन के सोकोट्रा द्वीप पर एक मशहूर लैगून के बारे में बताता है. आइलैंड के नॉर्थ-वेस्ट कोस्ट पर कलानसिया के पास, यह खारा लैगून अदन की खाड़ी से जुड़ता है और यह स्पिट से अलग होता है. साल 2007 में इसे एक सुरक्षित रामसर साइट के तौर पर चिन्हित किया गया. 

दक्षिण में होगी तेज बारिश 

आईएमडी के अनुसार, यह डिप्रेशन श्रीलंका में हंबनटोटा से करीब 170 किमी पूर्व में और बट्टिकलोआ से करीब 210 किमी दक्षिण-पूर्व में है. अधिकारियों ने कहा कि यह सिस्टम करीब उसी समय बना है जब साइक्लोन सेन्यार बना था. सेन्‍यार पहले बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों से होकर गुजरा था और अब इस इलाके से दूर चला गया है और बुधवार रात तक यह उत्तर-पूर्व इंडोनेशिया और मलक्का स्ट्रेट पर केंद्रित था. 

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में डिप्रेशन के उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है, जबकि यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पास के श्रीलंका क्षेत्र में बना रहेगा.  इसके और मजबूत होने और गुरुवार दोपहर तक 'डीप डिप्रेशन' में बदलने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो दक्षिण भारत के राज्यों में, खासकर तटीय इलाकों में, बहुत ज्‍यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिस्टम अगले दो दिनों में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ते हुए और तेज हो सकता है.

धान के किसान टेंशन में  

दितवाह के आंध्र प्रदेश के तट के पास आने से, तटीय जिलों में धान उगाने वाले किसान चिंता में हैं. राज्‍य में कटाई जोरों पर है और किसान तूफान से पहले अपनी उपज को खरीद केंद्रों तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. साइक्लोन मोन्था के दौरान नुकसान उठाने के बाद, किसानों को अब एक और झटके का डर है क्योंकि लगातार मौसम की गड़बड़ी से उनकी फसल की क्वालिटी खराब होने का खतरा है. दितवाह की वजह से किसान भारी बारिश से पहले कटाई का काम जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लेना चाहते हैं. 

हालांकि, काटे गए धान में नमी का लेवल एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है. धान के ढेर गांव की सड़कों पर लगे हैं लेकिन बादल छाए रहने से सुखाना लगभग नामुमकिन है. किसानों का कहना है कि मशीन से थ्रेस किए गए धान में 19-20 फीसदी नमी दर्ज की जा रही है. यह स्‍तर मंजूर नमी के स्‍तर से 17 फीसदी से कहीं ज्‍यादा है. इससे कीमत में कटौती का खतरा बढ़ गया है. कृष्णा जिले के किसान रमेश ने कहा, 'हम चार दिनों से इस धान को सुखा रहे हैं, लेकिन नमी कम नहीं हुई है.' ऐसे में अगर शुक्रवार रात बारिश शुरू हुई तो किसानों का सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!