Home Gardening Tips: गार्डनिंग का है शौक, तो इन बेसिक ट्रिक्स के साथ गार्डन को बनाएं हरा-भरा

Home Gardening Tips: गार्डनिंग का है शौक, तो इन बेसिक ट्रिक्स के साथ गार्डन को बनाएं हरा-भरा

यदि आप अपने नए घर के बगीचे या बालकनी को खूबसूरत पौधों से सजाना चाहते हैं तो उचित जगह के साथ-साथ अच्छे उर्वरकों और औजारों आदि का भी ध्यान रखें और उनके विकास के लिए दोमट जैसी अच्छी मिट्टी का उपयोग करें. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है सही गार्डनिंग टिप्स?

जानें क्या है सही गार्डनिंग टिप्सजानें क्या है सही गार्डनिंग टिप्स
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Sep 24, 2023,
  • Updated Sep 24, 2023, 10:07 AM IST

घर को खूबसूरत बनाने के लिए और घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए आजकल कई लोग घर के आंगन, बालकनी और छतों पर गार्डनिंग (Gardensing Tips) करते हैं. हालाँकि, होम गार्डनिंग के लिए आपके पास सही जानकारी होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो पौधे मुरझाने लगेंगे. ऐसे में इससे घर की खूबसूरती बढ़ने की बजाय कम हो जाएगी. ऐसे में आपको गार्डनिंग टिप्स के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए. तो आइए जानते हैं क्या है सही गार्डनिंग टिप्स (Best Gardening Tips) टिप्स. 

मिट्टी का रखें ख्याल

पौधे का विकास तभी संभव है जब मिट्टी सही हो. पौधा लगाने के लिए हमेशा अच्छी और उपजाऊ मिट्टी का उपयोग करना चाहिए. अगर आप पौधे को गमले में लगा रहे हैं तो ध्यान रहे कि मिट्टी घनी या कठोर नहीं होनी चाहिए. पौधे लगाने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से हल्का कर देना चाहिए. पौधे अच्छी और उर्वर मिट्टी में अच्छे से विकसित होते हैं.

चावल और कच्चे दाल का पानी

आप चावल के पानी का इस्तेमाल खाद के रूप में भी कर सकते हैं. चावल का पानी पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह पौधों को बढ़ने में मदद करता है. चावल के पानी में लैक्टो बैसिली नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है. यह पौधों से कीड़ों को भी खत्म करता है. इसके अलावा दाल का पानी यानी जब आप दाल को फूलने दें तो उस पानी को खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. दाल के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक होती है जो पौधों के विकास में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: ये पालक की है पांच सबसे उन्नत किस्में, 35 दिन में तैयार हो जाती है फसल

ना डालें अधिक पानी

सभी पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी देना चाहिए. कई पौधों में पानी की जरूरत कम होती है, इसलिए यदि आप इन पौधों में बहुत अधिक पानी डालेंगे तो उनकी जड़ें सड़ जाएंगी और पौधे खराब हो जाएंगे. पौधे खरीदते समय आपको उन्हें पानी देने के बारे में पूछना चाहिए.

सही दूरी का रखें ध्यान

पौधों को ज्यादा नजदीक नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में पौधे ठीक से विकास नहीं कर पाते हैं. आपको कभी भी एक ही गमले में बहुत सारे पौधे नहीं लगाने चाहिए और इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पौधों के बीच उचित दूरी होनी चाहिए. इन सभी उपायों को अपनाने से आपके घर का बगीचा पूरी तरह हरा-भरा रहेगा.

प्याज के छिलके का करें इस्तेमाल

प्याज के छिलके में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, इसका प्रयोग आपको पौधों में कीटनाशक की तरह करना चाहिए. अगर आप सप्ताह में दो-तीन बार पौधे के गमले में प्याज के छिलके डालते हैं तो यह पौधे के लिए बहुत अच्छा होता है.

MORE NEWS

Read more!