शारदीय नवरात्र के दौरान भारतीय रेलवे एक तरफ जहां देवी स्थान से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नवरात्रि के दिनों में रेलयात्रियों के लिए सात्विक भोजन का भी प्रबंध कर रहा है. रेलवे के अनुसार, पटना जंक्शन सहित 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर 'नवरात्रि स्पेशल थाली' मिल रही है, जिसे यात्री ऑनलाईन ऑर्डर (मोबाइल ऐप या वेबसाइट) से ऑर्डर कर सकते हैं. त्योहारों के सीजन का उल्लास अब भारतीय रेल के स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है.
नवरात्रि के पावन त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में यात्री घर, तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं. उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. अब नवरात्र के दौरान पैसेंजर्स खाने-पीने की चिंता से मुक्त होकर सफर में व्रत थाली का लुफ्त उठा सकेंगे. हर साल रेलवे की ओर से यह व्यवस्था की जाती है.
पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन, मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेन्ट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरूपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलूरू कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे एवं मैंगलोर सेन्ट्रल स्टेशन आदि जैसे लगभग 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें - दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूट्स पर रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
यात्री ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. रेलवे के अनुसार यह स्पेशल व्रत की थाली खासतौर पर नवरात्रि के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें गुणवत्ता और पोषकता का विशेष ख्याल रखा गया है. भारतीय रेल ने नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली ऑर्डर करने के लिए आसान तरीका अपनाया है. प्रक्रिया के तहत यात्री IRCTC की ऐप पर जाकर, केवल अपना PNR नंबर डालकर थाली बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन IRCTC की e-catering साइट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते है.
कुछ ही समय के अंतराल में शुद्ध व्रत का भोजन आपके पास पहुंच जाएगा. इसके अलावा रेलवे मां विध्यवासिनी धाम और देवियों के तीर्थस्थलों पर ज्यादातर ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया जा रहा है. मां वैष्णा देवी धाम जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के सतना में मैहर में माता के दर्शन के लिए पांच ट्रेनों को ठहरावा दिया गया है.