Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश के इस जिले के किसानों और मछुआरों पर आई बड़ी मुसीबत 

Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश के इस जिले के किसानों और मछुआरों पर आई बड़ी मुसीबत 

राज्‍य के मुख्य सचिव के विजयानंद की तरफ से केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश को मोंथा चक्रवात के कारण अनुमानित 5,244 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. चक्रवात ने 1,434 गांवों और 48 शहरी क्षेत्रों को प्रभावित किया है और 161 मंडलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

चक्रवात मोन्था को लेकर अलर्टचक्रवात मोन्था को लेकर अलर्ट
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 04, 2025,
  • Updated Nov 04, 2025, 2:45 PM IST

पिछले दिनों आए साइक्‍लोन मोंथा ने आंध्र प्रदेश में किसानों को तबाह कर दिया है. सबसे ज्‍यादा नुकसान राज्‍य के कृष्णा जिले के किसानों का हुआ है. यहां पर मोंथा ने जमकर कहर बरपाया जिससे भारी नुकसान हुआ. इस जिले में फसलें तो उजड़ी ही साथ ही साथ मछली पालन करने वाले किसानों पर भी बड़ी मुसीबत आ गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में आए इस तूफान की वजह से इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर से लेकर खेती-बाड़ी तक का नुकसान हुआ है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने किसानों को हुए फसल नुकसान के लिए मुआवजे का वादा किया है. 

427 गांवों के हजारों किसान प्रभावित 

साइक्‍लोन मोंथा से कृष्‍णा जिले में 46,357 हेक्टेयर में फसलें नष्‍ट हो गई हैं. इससे जिले के 427 गांवों के 56,040 किसान प्रभावित हुए हैं. 46,357 हेक्टेयर में लगी सभी फसलों में से, करीब 45,040 हेक्टेयर में धान को नुकसान हुआ और इसकी वजह से 54,180 किसानों को घाटा सहना पड़ रहा है. यह जिले में हुई कुल फसल क्षति का सबसे बड़ा हिस्सा है. कृष्णा जिला प्रशासन की तरफ से तैयार की गई शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार साइक्‍लोन की वजह से 1,416 हेक्टेयर में बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है. इससे 2,229 किसान प्रभावित हुए और उन्हें 7.3 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. 

मछुआरा समुदाय सबसे ज्‍यादा पीड़‍ित 

इसके अलावा, मछुआरा समुदाय को भी भारी नुकसान हुआ. साइक्‍लोन की वजह से 12 नावें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और 71 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इसी तरह से  37 जाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 270 जालों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर नुकसान 1.09 करोड़ रुपये का रहा. वहीं बिजली विभाग को भी 1.52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें 435 11 केवी पोल और 144 33 केवी पोल उखड़ गए. साथ ही जिले भर में 63 33/11 केवी सबस्टेशन, 342 11 केवी फीडर और 22 33 केवी फीडर के अलावा 392 एलटी पोल्‍स को नुकसान पहुंचा. 
 
अगर तूफान की वजह से संपत्ति को हुए नुकसान के बारे में बात करें तो 38 पक्के घर, 351 कच्चे घर और 100 झोपड़ियां साइक्‍लोन मोंथा की वजह से पूरी तरह से नष्‍ट हो गईं. इस नुकसान की कीमत कुल  1.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा, जिले में चक्रवात के कारण 528 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 39 स्‍ट्रक्‍टचर पूरी तरह से नष्‍ट हो गए. जिला प्रशासन ने कहा कि 26 मंडलों और पांच कस्बों में साइक्‍लोन के कारण गंभीर रूप से प्रभावित 212 गांवों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, जहां 23,744 लोग प्रभावित हुए हैं. 

पूरे राज्‍य में हुआ कितना नुकसान 

पिछले दिनों राज्‍य के मुख्य सचिव के विजयानंद की तरफ से केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश को मोंथा चक्रवात के कारण अनुमानित 5,244 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. चक्रवात ने 1,434 गांवों और 48 शहरी क्षेत्रों को प्रभावित किया है और 161 मंडलों में भारी बारिश दर्ज की गई. रिपोर्ट के मुताबिक कृषि क्षेत्र में, 1.38 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें नष्‍ट हो गईं. इससे 829 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और 1.74 लाख किसान प्रभावित हुए. 12,215 हेक्टेयर में लगी 40 करोड़ रुपये मूल्य की बागवानी फसलें नष्ट हो गईं, जिससे 23,979 किसानों को नुकसान हुआ. सरकार की तरफ से बताया गया है कि सिंचाई क्षेत्र को भी तूफान की वजह से 234 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!