स्वाद और मिठास में अव्वल है चीनी शक्कर चावल, कीमत और ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में जानें

स्वाद और मिठास में अव्वल है चीनी शक्कर चावल, कीमत और ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में जानें

चीनी शक्कर चावल अपने स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है. वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सीधे छत्तीसगढ़ FPO से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको SFAC India के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर ऑर्डर करना होगा.

चीनी शक्कर चावलचीनी शक्कर चावल
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 13, 2024,
  • Updated Jun 13, 2024, 1:36 PM IST

अगर खाने में टेस्ट के साथ खुशबू भी हो तो क्या ही कहने. देश में चावल खाने के एक से बढ़कर एक शौकीन लोग हैं. उनके लिए चीनी शक्कर चावल की बात ही कुछ और है. इस खुशबूदार चावल की मांग अब कई प्रदेशों में बढ़ती जा रही है. इस मीठे धान की पैदावार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. साथ ही लोगों का स्वाद भी बढ़ाता है. चीनी शक्कर धान की एक देशी और सुगंधित किस्म है जिसे भारत के कई राज्यों में उगाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस चावल का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और कितनी है इसकी कीमत.  

चीनी शक्कर चावल के खासियत

बात करें चीनी शक्कर चावल की खासियत कि तो इसका उपयोग दावतों, विवाह समारोहों और धार्मिक समारोहों में किया जाता है. चीनी शक्कर चावल स्वाद में मीठा और बेहद सुगंधित होता है. साथ ही  थोड़ा चिपचिपा और मुलायम बनावट वाला होता है. इसका उपयोग लोग प्रतिदिन खाने में करते हैं. वहीं. चीनी शक्कर चावल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है.

यहां से खरीदें चीनी शक्कर चावल

धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के चावल (सामान्य और सुगंधित दोनों) का स्वाद और उसकी महक के देश से लेकर विदेशों तक काफी मशहूर है. यहां के चावल की डिमांड बहुत ज्यादा होती है. वहीं छत्तीसगढ़ में कई प्रमुख किस्में हैं जिनमें चीनी शक्कर चावल का एक अपना अलग ही महत्व है. ये चावल अपने स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है. वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सीधे छत्तीसगढ़ FPO से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको SFAC India के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर ऑर्डर करना होगा. इसके लिए आप इस लिंक की मदद ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: किस चीज की वैरायटी है PA-6, बंपर पैदावार के लिए इसकी उन्नत किस्में कौन सी हैं?

चीनी शक्कर चावल की कीमत

अगर आप भोज-भंडारे या दैनिक उपयोग के लिए चीनी शक्कर चावल मंगवाना चाहते हैं तो इसका 1 किलो का पैकेट फिलहाल आपको मात्र 90 रुपये में SFAC India के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगी. इसके अलावा इस चावल को आप IFFCO BAZAR के वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. यहां आपको ऑर्गेनिक चीनी शक्कर चावल के 1 किलो का पैकेट फिलहाल 223 रुपये में मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप इस स्वाद और सुगंध से भरपूर चावल का आनंद ले सकते हैं.

चीनी शक्कर चावल के स्वास्थ्य लाभ

  • इसमें सेलेनियम और जिंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व अच्छी मात्रा में होते हैं.
  • इसमें अन्य चावल की तुलना में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है.
  • बिना कोलेस्ट्रॉल का होता है.
  • संतुलित आहार के लिए अच्छा होता है.
  • पचाने में भी काफी आसान होता है.

MORE NEWS

Read more!